प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
उद्धव ठाकरे निर्विरोध महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य चुने गए
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और 8 अन्य नेताओं को निर्विरोध विधान परिषद का सदस्य चुन लिया गया है. दरअसल, उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए 27 मई से पहले परिषद का सदस्य चुना जाना ज़रूरी था. गौरतलब है कि 10 मई 2020 को कांग्रेस ने अपने दो में से एक उम्मीदवार का नाम वापस लेने की घोषणा की थी.
उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर 2019 को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी इसी वजह से उन्हें विधानसभा या विधान परिषद दोनों में से किसी एक सदन का सदस्य चुना जाना जरूरी हो गया था. क्योंकि 6 महीने की समय सीमा खत्म होने वाली थी. चुनाव के मैदान से अपना नाम वापस लेने की समयसीमा 14 मई तक ही थी. यही वजह है कि आज अतिरिक्त उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए जिस कारण से चुनाव की जरूरत भी खत्म हो गई.
कोरोना वायरस संबंधित चार आयुष दवाओं का ट्रायल एक हफ्ते में शुरू होगा: केंद्र सरकार
केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने कहा है कि आयुष मंत्रालय और भारतीय वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) मिलकर कोरोना वायरस से संबंधित चार दवाओं पर काम कर रहे हैं. उनका परीक्षण एक हफ्ते में शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इनका प्रयोग कोविड-19 के मरीज़ों के लिए ऐड-ऑन थेरेपी और स्टैंडर्ड केयर के तौर पर किया जाएगा.
आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने इससे पहले कहा था कि स्वास्थ्य मंत्रालय, आयुष मंत्रालय और सीएसआईआर के साथ मिलकर तीन तरह की स्टडी की गई है. उन्होंने कहा था कि चार दवाइयों पर देशभर में ट्रायल शुरू कर रहे हैं. बहुत बड़े सैंपल साइज पर हम स्टडी कर रहे हैं जो क्वारंटाइन में हैं.
ब्रिक्स बैंक ने कोरोना से लड़ने के लिए भारत को एक अरब डॉलर का कर्ज दिया
ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए भारत को एक अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता ऋण राशि दी है. इसका इस्तेमाल इस महामारी से होने वाले मानवीय, सामाजिक और आर्थिक नुकसान को कम करने के लिए किया जाएगा.
शंघाई स्थित एनडीबी की स्थापना ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) ने साल 2014 में की थी. एनडीबी के निदेशक मंडल ने 30 अप्रैल को भारत के लिए ‘आपातकालीन सहायता कार्यक्रम ऋण’ को मंजूरी दी थी और इसका उद्देश्य कोरोना वायरस महामारी के कारण होने वाले मानवीय, सामाजिक और आर्थिक नुकसान को कम करना है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ‘HOPE’ पोर्टल का शुभारंभ किया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में मंत्रिमंडल के साथ 'HOPE' पोर्टल का लोकार्पण किया. इस पोर्टल से उत्तराखंड में रहने वाले उत्तराखंडी तो जुड़ेंगे ही प्रदेश से बाहर रह रहे और काम कर रहे प्रवासी भी कनेक्ट हो पाएंगे. इसका मकसद युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध करना है.
इस पोर्टल में उत्तराखण्ड में कौशल विकास विभाग से प्रशिक्षण लेने का भी विकल्प दिया गया है. राज्य सरकार का मानना है कि यह पोर्टल प्रदेश के युवाओं के लिए एक सेतु के रूप में कार्य करेगा. इस पोर्टल के डाटा बेस का उपयोग राज्य के समस्त विभाग तथा अन्य रोज़गार प्रदाता युवाओं को रोज़गार से जोड़ने के लिए करेंगे.
भारतीय रेल 22 मई से विशेष यात्री रेलगाड़ियों के लिए प्रतीक्षा सूची टिकट जारी करेगी
रेल मंत्रालय ने 22 मई से प्रतीक्षा सूची वाले टिकट जारी करने का फैसला किया है. मौजूदा विशेष यात्री रेलगाड़ियों और अगले कुछ दिनों में शुरू होने वाली अन्य रेलगाड़ियों में यात्रा के लिए के लिए ये टिकट जारी किये जाएंगे. 22 मई से शुरू होने वाली यात्रा के लिये 15 मई से टिकट जारी करने के नियमों में बदलाव लागू होंगे. आरक्षण की अधिकतम अवधि सात दिन रखी गयी है. यात्री 15 मई से प्रतीक्षा सूची के लिये टिकट बुक करा सकेंगे.
इन रेलगाड़ियों में यात्रा के लिए आरएसी टिकट जारी नहीं होगा. रेलवे ने तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान के लिये 100, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान के लिये 50, चेयर कार के लिये 100 और प्रथम श्रेणी वातानुकूलित शयनयान के लिये 20 सीटें प्रतीक्षा सूची टिकट के लिए निर्धारित की हैं. एक्जीक्यूटिव क्लास के लिये भी 20 और शयनयान के लिये 200 टिकटों की प्रतीक्षा सूची की सीमा तय की गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation