प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
अमेरिका ने क्यूबा को ‘आतंकवाद प्रायोजित करने वाले’ देशों की सूची में फिर शामिल किया
अमेरिका ने क्यूबा को आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देशों की सूची में फिर डाल दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने यह कदम अपने कार्यकाल समाप्ति के चंद दिनों पहले लिया है. यह फैसला अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के सत्ता की कमान संभालने से कुछ दिन पहले लिया गया है.
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने हाल ही में कहा कि अमेरिका की सरकार ने हमेशा ही कास्त्रो शासन की उन संसाधनों तक पहुंच रोकने पर ध्यान केंद्रित किया है, जिनका इस्तेमाल वह ‘घर पर अपने लोगों को दबाने में करता है.' इसके अलावा अमेरिका ने ‘वेनेजुएला और शेष पश्चिमी गोलार्द्ध में उसका हस्तक्षेप’ रोकने की कोशिश की है.
अमेरिका ने झिंजियांग से कपास और टमाटर के आयात पर लगाया प्रतिबंध
अमेरिका ने चीन के झिंजियांग प्रांत में उत्पादित कपास और टमाटर के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग ने कहा कि यह आदेश झिंजियांग के कपास से बने कच्चे रेशों, परिधानों और वस्त्रों पर लागू होता है, साथ ही क्षेत्र से डिब्बाबंद टमाटर, सॉस, बीज और अन्य टमाटर उत्पाद के आयात को प्रतिबंधित किया गया है.
अमेरिका द्वारा आयात पर रोक लगाए जाने के बाद चीन को करोड़ों रुपये का नुकसान होगा. यह डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा चीन के खिलाफ कड़ा कदम है. हालांकि यह पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी ट्रंप प्रशासन चीन के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं.
इंग्लैंड के सबसे बुजुर्ग टेस्ट क्रिकेटर डॉन स्मिथ का निधन
इंग्लैंड के सबसे बुजुर्ग टेस्ट क्रिकेटर डॉन स्मिथ का 97 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपनी टीम की तरफ से तीन टेस्ट मैच खेले. इन्होंने अपना डेब्यू क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स मैदान पर वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ किया था. इसके बाद वे श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच भी रहे.
स्मिथ का प्रथम श्रेणी में एक सफल करियर रहा. उन्होंने ससेक्स की तरफ से खेलते हुए 377 मैचों में 30 की औसत से 16960 रन बनाए. इस दौरान स्मिथ ने 19 शतक और 88 अर्धशतक भी लगाए. वे गेंदबाजी में भी काफी सफल रहे. स्मिथ ने 340 प्रथम श्रेणी विकेट भी अपने नाम किए थे.
मॉस्को दुनिया का सबसे भीड़भाड़ वाला शहर
टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स के मुताबिक, 2020 में मॉस्को दुनिया का सबसे भीड़भाड़ वाला शहर रहा, इसके बाद दूसरे स्थान पर भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई रही. टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स ने 57 देशों में 416 शहरों में यह अध्ययन किया है.
इसके अलावा शीर्ष दस में दो अन्य भारतीय शहर बेंगलुरु और नई दिल्ली 2020 में क्रमशः छठे और आठवें स्थान पर रहे. इतना ही नहीं इस लिस्ट में पुणे 16वें स्थान पर है.
गुजरात सरकार ने राज्य की नई पर्यटन नीति 2021 की घोषणा की
गुजरात सरकार ने राज्य की नई पर्यटन नीति 2021 की घोषणा की है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने वैश्विक विकास के रोल मॉडल बने गुजरात को ‘पर्यटन के लिए वैश्विक पसंद’ के तौर पर विश्व पर्यटन मानचित्र में स्थापित करने के उद्देश्य के साथ राज्य की नई पर्यटन नीति घोषित की.
यह नीति 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगी. यह नीति पर्यटन के क्षेत्र में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ यानी कारोबारी सुगमता को भी बढ़ावा देगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation