Current Affairs Quiz In Hindi 01 May 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है इस सप्ताह का करेंट अफेयर्स क्विज. इस क्विज में वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ, WAVES 2025 सम्मेलन से जुड़े सवाल शामिल हैं. अपनी तैयारी का आंकलन करने और ज्ञान को परखने के लिए इस क्विज में ज़रूर भाग लें!
1. एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी को किस पद पर नियुक्त किया गया है?
(a) वाइस चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ
(b) वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ
(c) एयर फोर्स ट्रेनिंग कमांड के प्रमुख
(d) इनमें से कोई नहीं
2. शिलांग-सिलचर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर परियोजना किस दो राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए बनाई जा रही है?
(a) नागालैंड और त्रिपुरा
(b) मेघालय और असम
(c) मिजोरम और मणिपुर
(d) अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम
3. WAVES 2025 सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) प्रगति मैदान, नई दिल्ली
(b) इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा
(c) जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई
(d) विज्ञान भवन, दिल्ली
4. लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को हाल ही में किस पद का प्रभार सौंपा गया है?
(a) भारतीय सेना प्रमुख
(b) राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के निदेशक
(c) उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी
(d) रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज के कमांडेंट
5. एयर मार्शल अशुतोष दीक्षित ने 1 मई 2025 को किस पद का कार्यभार संभाला?
(a) वायु सेना प्रमुख
(b) उप वायु सेना प्रमुख
(c) चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (CISC)
(d) सेनाध्यक्ष
उत्तर:-
1. (b) वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ
एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी को 2 मई 2025 से भारतीय वायु सेना के नए वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ (VCOAS) के रूप में नियुक्त किया गया है. वे एयर मार्शल एस पी धाकर का स्थान लेंगे, जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
2. (b) मेघालय और असम
शिलांग-सिलचर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर परियोजना पूर्वोत्तर भारत की एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बुनियादी ढांचा पहल है, जो मेघालय और असम के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. यह 166.80 किलोमीटर लंबा, 4-लेन एक्सेस-नियंत्रित कॉरिडोर मुख्यतः पहाड़ी इलाकों से होकर गुजरता है। इस परियोजना से क्षेत्र में लॉजिस्टिक्स, पर्यटन, रोजगार के अवसरों में वृद्धि के साथ-साथ अंतर-राज्यीय आर्थिक एकीकरण को भी बल मिलेगा.
3. (c) जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2025 को मुंबई में आयोजित WAVES 2025 सम्मेलन में अपने मुख्य भाषण में भारत की सांस्कृतिक और रचनात्मक अर्थव्यवस्था की क्षमता पर जोर दिया. उन्होंने भारत को एक "ग्लोबल स्टोरीटेलिंग पावरहाउस" बताया और "Orange Economy" का ज़िक्र करते हुए कहा कि कंटेंट, क्रिएटिविटी और कल्चर भारत के आर्थिक विकास का नया आधार बन सकते हैं.
4. (c) उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी
लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने आज उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (GOC-in-C) का कार्यभार संभाला. वे एक अत्यंत अनुभवी और सम्मानित सैन्य अधिकारी हैं. दिसंबर 1987 में उन्हें मद्रास रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त हुआ था. उन्होंने एनडीए, आईएमए और डीएसएससी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त किया है और नई दिल्ली स्थित नेशनल डिफेंस कॉलेज से भी उच्च स्तरीय रक्षा अध्ययन किया है.
5. (c) चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (CISC)
1 मई 2025 को एयर मार्शल अशुतोष दीक्षित ने नई दिल्ली स्थित इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ मुख्यालय में चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (CISC) का पदभार संभाला. उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल जेपी मैथ्यू का स्थान लिया, जो 30 अप्रैल 2025 को सेवानिवृत्त हुए.
MP Board Result 2025: जारी होने वाला है MPBSE बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट, Check करें लेटेस्ट अपडेट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation