Current Affairs Quiz In Hindi 14 April 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है इस सप्ताह का करेंट अफेयर्स क्विज. इस क्विज में महाराजा अग्रसेन एयर पोर्ट, मोंटे-कार्लो मास्टर्स 2025, अभिषेक शर्मा और अन्य महत्वपूर्ण विषयों से जुड़े सवाल शामिल हैं. अपनी तैयारी का आंकलन करने और ज्ञान को परखने के लिए इस क्विज में ज़रूर भाग लें!
1. पीएम मोदी ने हाल ही में किस राज्य में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
2. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घोषित डॉ. भीमराव अंबेडकर वन्यजीव अभयारण्य किस जिले में स्थित है?
(a) भोपाल
(b) सागर
(c) जबलपुर
(d) रीवा
3. हाल ही में किस राज्य के रिंडिया सिल्क और खासी हैंडलूम उत्पादों को GI टैग दिया गया?
(a) असम
(b)नागालैंड
(c) मिजोरम
(d) मेघालय
4. आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर किस खिलाड़ी ने बनाया?
(a) विराट कोहली
(b) केएल राहुल
(c) रोहित शर्मा
(d) अभिषेक शर्मा
5. हाल ही में मोंटे-कार्लो मास्टर्स 2025 टाइटल किसने जीता?
(a) नोवाक जोकोविच
(b) स्टेफ़ानोस सित्सिपास
(c) कार्लोस अल्काराज़
(d) डेनियल मेदवेदेव
उत्तर:-
1. (c) हरियाणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में हरियाणा के हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर 410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी और अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी भी दिखाई. यह डेवलपमेंट पूरे भारत में विमानन इन्फ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी को बढ़ाने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है. नए टर्मिनल प्रोजेक्ट में एक आधुनिक यात्री टर्मिनल, एक कार्गो सुविधा और एक एयर ट्रैफिक कंट्रोल बिल्डिंग शामिल है.
2. (b) सागर
मध्य प्रदेश सरकार ने सागर जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर एक नया वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया है, जो राज्य का 25वां अभयारण्य होगा. यह अभयारण्य बांदा और शाहगढ़ तहसीलों सहित उत्तरी सागर वन प्रभाग के अंतर्गत 258.64 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है. इसकी घोषणा 14 अप्रैल 2025 से पूर्व, डॉ. अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर की गई.
3. (d) मेघालय
मेघालय के रिंडिया (Ryndia) सिल्क और खासी हैंडलूम उत्पादों को हाल ही में भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया. यह राज्य की पारंपरिक बुनाई कला और समृद्ध कपड़ा विरासत को संरक्षित व बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है. रिंडिया, हाथ से तैयार एरी रेशम से बुना हुआ वस्त्र है, जो खासी समुदाय की सांस्कृतिक परंपराओं से गहराई से जुड़ा हुआ है.
4. (d) अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने आईपीएल इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ महज़ 55 गेंदों में 141 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया. इस पारी के साथ उन्होंने केएल राहुल के 132 रन के पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. अभिषेक की इस धमाकेदार पारी में 10 शानदार छक्के और 14 चौके शामिल थे.
(c) कार्लोस अल्काराज़
कार्लोस अल्काराज़ ने फाइनल में लोरेंजो मुसेट्टी को 3-6, 6-1, 6-0 के स्कोर से हराकर अपना पहला मोंटे-कार्लो मास्टर्स खिताब जीता. यह अल्काराज़ का छठा एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब है और 2024 में इंडियन वेल्स जीतने के बाद उनका पहला खिताब है.
सरकारी शर्त खत्म! पासपोर्ट में जीवनसाथी का नाम जोड़ने के लिए बस चाहिए ये दो चीजें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation