Passport New Rules: विदेश मंत्रालय के इस अहम फैसले से अब पासपोर्ट में जीवनसाथी का नाम जोड़ने की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है. पहले शादी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की अनिवार्यता के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब विदेश मंत्रालय ने नियमों में बदलाव करते हुए यह शर्त हटा दी है. अब सिर्फ एक संयुक्त फोटो और दोनों के हस्ताक्षर ही काफी होंगे. यह नया प्रावधान खासतौर पर उन दंपतियों के लिए राहत लेकर आया है जिन्होंने पारंपरिक विवाह किया है.
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
बिना पासपोर्ट और वीजा के विदेश की सैर, बस यह डॉक्यूमेंट रखें साथ
जीवनसाथी का नाम जोड़ना हुआ आसान
अब पासपोर्ट में पति या पत्नी का नाम जोड़ने के लिए शादी के रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. सरकार ने प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है, जिससे खासकर उत्तर भारत के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
अब मैरिज सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं
पहले पासपोर्ट में जीवनसाथी का नाम जोड़ने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट जरूरी होता था, लेकिन अब ये जरूरी नहीं है. अगर शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, तब भी नाम जुड़वाया जा सकता है.
केवल एक फोटो और दोनों के सिग्नेचर होंगे काफी
- आवेदक को अपने जीवनसाथी के साथ एक संयुक्त फोटो (Joint Photo) लगानी होगी.
- फोटो पर दोनों के संयुक्त हस्ताक्षर (Joint Signatures) होने चाहिए.
- इसे स्वप्रमाणित शादी का प्रमाण (Self-Attested Marriage Proof) माना जाएगा.
Annexure J का विकल्प:
विदेश मंत्रालय ने इसके लिए Annexure J नामक एक नया विकल्प जारी किया है. इसमें:
- संयुक्त फोटो लगानी होगी.
- फोटो पर दोनों के हस्ताक्षर होने चाहिए.
- साइन की तारीख, स्थान, और दोनों के नाम भी स्पष्ट होने चाहिए.
जरुरी डाक्यूमेंट्स:
Annexure J के साथ आपको निम्नलिखित जानकारी देनी होगी:
- पति-पत्नी का पूरा नाम
- आधार कार्ड नंबर
- वोटर आईडी नंबर
- (यदि हो तो) पासपोर्ट नंबर
कैसे करें आवेदन?
- Passport Seva वेबसाइट पर जाएं.
- लॉगिन कर नए पासपोर्ट या संशोधन के लिए आवेदन करें.
- Annexure J डाउनलोड कर भरें.
- फोटो अपलोड करें और हस्ताक्षर करें.
- अन्य दस्तावेजों के साथ Annexure J अटैच करें.
किसे मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ?
इस नए नियम का सबसे ज्यादा लाभ उत्तर भारत के उन दंपतियों को मिलेगा जो पारंपरिक तरीके से शादी तो करते है लेकिन विवाह का रजिस्ट्रेशन नहीं कराते है, खासकर यूपी, बिहार, एमपी जैसे राज्यों में रहने वाले लोगों के लिए यह बड़ा राहत भरा कदम है, जहां शादी का रजिस्ट्रेशन आमतौर पर नहीं कराया जाता. ऐसे लोगों के लिए ये नया नियम बहुत उपयोगी होगा, खासकर नौकरी, वीजा या ट्रांसफर के समय.
अब नहीं देनी होगी आधार की Photocopy, इस ऐप ने किया सब काम आसान
Kashmir Vande Bharat: इस दिन से दौड़ेगी कश्मीर के लिए Vande Bharat, किराया, टाइमिंग और Route करें नोट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation