Current Affairs Quiz In Hindi 15 April 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है इस सप्ताह का करेंट अफेयर्स क्विज. इस क्विज में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025, 15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक, कालीघाट स्काईवॉक से जुड़े सवाल शामिल हैं. अपनी तैयारी का आंकलन करने और ज्ञान को परखने के लिए इस क्विज में ज़रूर भाग लें!
15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक 17 अप्रैल, 2025 को कहाँ आयोजित की जाएगी?
(a) नई दिल्ली, भारत
(b) बीजिंग, चीन
(c) ब्रासीलिया, ब्राजील
(d) केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका
2. हाल ही में पश्चिम बंगाल में कालीघाट स्काईवॉक का उद्घाटन किसने किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) ममता बनर्जी
(c) अभिषेक बनर्जी
(d) अमित शाह
3. खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 के शुभंकर का नाम क्या है?
(a) शेरवीर
(b) गजराज
(c) गजसिंह
(d) सिंहवीर
4. हाल ही में इक्वाडोर के राष्ट्रपति चुनाव में किसने निर्णायक जीत दर्ज की?
(a) लुइसा गोंजालेज
(b) राफेल कोरिया
(c) डैनियल नोबोआ
(d) गिलर्मो लासो
5. कौन-सा देश AIKEYME 2025 में भाग लेने वाले नौ अफ्रीकी देशों में शामिल नहीं है?
(a) मेडागास्कर
(b) जिबूती
(c) घाना
(d) कोमोरोस
उत्तर:-
1. (c) ब्रासीलिया, ब्राजील
केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 17 अप्रैल, 2025 को ब्राजील के ब्रासीलिया में आयोजित होने वाली 15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. इस वर्ष बैठक का प्रमुख विषय है — "ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग, नवाचार और न्यायसंगत व्यापार के माध्यम से समावेशी और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना.
2. (b) ममता बनर्जी
हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के सबसे लंबे स्काईवॉक कालीघाट स्काईवॉक का उद्घाटन किया. यह स्काईवॉक 440 मीटर लंबा और 16 मीटर ऊंचा है, जो इसे शहर का सबसे बड़ा स्काईवॉक बनाता है.
3. (c) गजसिंह
बिहार राज्य ने पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 की मेजबानी करते हुए इसके लिए अपना शुभंकर "गजसिंह" (Gajsingh) लॉन्च किया है. इस ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी 4 मई से 15 मई, 2025 तक की जाएगी. शुभंकर का अनावरण 14 अप्रैल, 2025 को पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में एक विशेष समारोह के दौरान किया गया.
4. (c) डैनियल नोबोआ
इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ (Daniel Noboa) ने हाल ही में देश में हुए चुनावों में दूसरे कार्यकाल के लिए निर्णायक जीत दर्ज की है. उन्होंने लगभग 56% वोट प्राप्त किए और अपनी वामपंथी प्रतिद्वंद्वी लुइसा गोंजालेज को 1 मिलियन से ज्यादा वोटों के अंतर से पराजित किया. इक्वाडोर दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित एक देश है.
5. (c) घाना
भारत और नौ अफ्रीकी देशों ने 13 अप्रैल 2025 से तंजानिया के दार एस सलाम तट पर छह दिवसीय नौसैनिक अभ्यास, अफ्रीका-भारत प्रमुख समुद्री जुड़ाव (AIKEYME) की शुरुआत की है. यह AIKEYME का पहला संस्करण है, जिसकी मेज़बानी भारतीय नौसेना और तंजानिया पीपुल्स डिफेंस फोर्स (TPDF) द्वारा की जा रही है. इस एक्सरसाइज में तंजानिया, कोमोरोस, जिबूती, इरिट्रिया, केन्या, मेडागास्कर, मॉरीशस, मोजाम्बिक, सेशेल्स और दक्षिण अफ्रीका जैसी नौ देशों की भागीदारी है.
सरकारी शर्त खत्म! पासपोर्ट में जीवनसाथी का नाम जोड़ने के लिए बस चाहिए ये दो चीजें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation