जागरण जोश आपके लिए लाया है एक शानदार तरीका, जहां आप करेंट अफेयर्स क्विज के जरिए अपनी तैयारी को परख सकते हैं. आज के क्विज में ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2025, ICC इमर्जिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर से जुड़े सवाल शामिल हैं. इसकी मदद से आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते है.
1. हाल ही में कौन से दो भारतीय शहर वैश्विक वेटलैंड मान्यता प्राप्त शहरों की सूची में शामिल हुए हैं?
(a) दिल्ली और मुंबई
(b) इंदौर और उदयपुर
(c) चेन्नई और कोलकाता
(d) बेंगलुरु और हैदराबाद
2. ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2025 का टाइटल किस खिलाड़ी ने जीता?
(a) अलेक्जेंडर ज्वेरेव
(b) यानिक सिनर
(c) कार्लोस अल्कराज
(d) नोवाक जोकिविच
3. ICC इमर्जिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड किसने जीता?
(a) कमिंदु मेंडिस
(b) यशस्वी जायसवाल
(c) बेन डकेट
(d) रिंकू सिंह
4. भारत हाल ही में किस कार्यक्रम में एक पर्यवेक्षक राष्ट्र के रूप में शामिल हुआ है?
(a) नाटो
(b) यूरोड्रोन कार्यक्रम
(c) एशियाई रक्षा सहयोग कार्यक्रम
(d) यूएन शांति रक्षा मिशन
5. किसे हाल ही में ICC अंपायर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(a) रिचर्ड इलिंगवर्थ
(b) नितिन मेनन
(c) कुमार धर्मसेना
(d) माइकल गफ़
उत्तर:-
1. (b) इंदौर और उदयपुर
हाल ही में, इंदौर और उदयपुर वेटलैंड मान्यता प्राप्त शहरों की वैश्विक सूची में शामिल होने वाले पहले दो भारतीय शहर बन गए हैं. इसे वर्ष 2015 में आयोजित रामसर कन्वेंशन COP12 के दौरान मंजूरी दी गई थी. यह उन शहरों को मान्यता देता है जिन्होंने अपने शहरी आर्द्रभूमि की सुरक्षा के लिए असाधारण कदम उठाए हैं.
2. (b) यानिक सिनर
विश्व के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता. उन्होंने फाइनल में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे तीन सेटों में हराया, जिसमें स्कोर 6-3, 7-6 (4), 6-3 रहा. 26 जनवरी 2025 को मेलबर्न में खेले गए फाइनल में सिनर ने बिना कोई ब्रेक प्वाइंट गंवाए अपनी जीत सुनिश्चित की.
3. (a) कमिंदु मेंडिस
कमिंदु मेंडिस को ICC इमर्जिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में चुना गया है. श्रीलंका के 25 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने अपने करियर की शुरुआत में ही टेस्ट क्रिकेट में अद्वितीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं. कमिंदु ने अपने पहले आठ टेस्ट मैचों में लगातार आठ अर्धशतक बनाए, और यह उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बने.
4. (b) यूरोड्रोन कार्यक्रम
भारत आधिकारिक तौर पर एक पर्यवेक्षक राष्ट्र के रूप में यूरोड्रोन कार्यक्रम में शामिल हो गया है, जो यूरोप के साथ अपने रक्षा सहयोग में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह घोषणा संयुक्त आयुध सहयोग संगठन (ओसीसीएआर) द्वारा की गई थी. यह प्रयास यूरोपीय देशों के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता करता है.
5. (a) रिचर्ड इलिंगवर्थ
रिचर्ड इलिंगवर्थ को 2024 के लिए ICC अंपायर ऑफ द ईयर के रूप में चौथी बार चुना गया है. यह सम्मान उन्हें 26 जनवरी 2025 को दिया गया, जिससे यह उनके करियर का चौथा अवसर है जब उन्होंने यह पुरस्कार जीता है. रिचर्ड इलिंगवर्थ ने अपने अंपायरिंग करियर में कई महत्वपूर्ण मैचों में भाग लिया है और उनकी निर्णय लेने की क्षमता के लिए उन्हें सराहा गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation