Vaishno Devi to Srinagar Vande Bharat Train: जम्मू-कश्मीर में रेल यात्रा को नई ऊंचाई देने के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ होने जा रहा है. यह बहुप्रतीक्षित सेवा यात्रियों के लिए तेज, आरामदायक और सुविधाजनक सफर का नया विकल्प लेकर आएगी.आइए इस ट्रेन से जुड़ी हर एक डिटेल्स विस्तार से देखते है.
इस रेल सुविधा के शुरू हो जाने पर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के पास श्रीनगर भी घुमने का एक अच्छा मौका होगा. इस रेल सेवा की मदद से यात्री आसानी से श्रीनगर पहुंचकर घाटी के शानदार नजारों का लुफ्त उठा सकते है.
यह भी देखें:
आम ट्रेनों की तरह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे क्यों नहीं होता 'X' का निशान? जानें
किस साल और किस PM के कार्यकाल में पहली बार हिंदी में छपा था केन्द्रीय बजट? जानें
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
क्या है ट्रेन का रूट:
यह ट्रेन उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) पर चलेगी, जो लगभग 190 किलोमीटर की दूरी को कवर करेगी. इस नई ट्रेन के एक बार शुरू हो जाने से घाटी में सैलानियों का जमावड़ा और भी बढ़ जायेगा.
कब होगी शुरू ट्रेन:
Katra to Srinagar Vande Bharat Express: इस ट्रेन के फरवरी 2025 में व्यावसायिक संचालन शुरू करने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन फरवरी के पहले सप्ताह में कर सकते हैं, हालांकि रेलवे बोर्ड से तारीख की पुष्टि अभी बाकी है.
क्या होगा ट्रेन का शेड्यूल:
वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को तेज और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव कराएगी. इसका संभावित शेड्यूल इस प्रकार है:
- कटरा से प्रस्थान: सुबह 08:10 बजे
- श्रीनगर पहुंच: सुबह 11:20 बजे
- श्रीनगर से प्रस्थान: दोपहर 12:45 बजे
- कटरा पहुंच: शाम 03:55 बजे
यह ट्रेन केवल 2 घंटे 30 मिनट में यात्रा पूरी करेगी, जो सड़क मार्ग से 8-10 घंटे के सफर की तुलना में काफी कम है.
कितनी होगी टिकट की कीमत:
हालांकि आधिकारिक टिकट मूल्य अभी घोषित नहीं किए गए हैं, प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार:
- एसी चेयर कार: ₹1,500 - ₹1,600
- एग्जीक्यूटिव चेयर कार: ₹2,200 - ₹2,500
यह ट्रेन कश्मीर की सुंदर वादियों के बीच शानदार और आरामदायक सफर का अनुभव प्रदान करेगी।
क्या है ट्रेन की खासियत:
कश्मीर घाटी के कठोर मौसम को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है.इसकी कुछ मुख्य विशेषताएं हैं:
- अत्याधुनिक हीटिंग सिस्टम, जो ठंड में जमने से बचाएगा.
- बायो-टॉयलेट टैंक और अनोखा एयर-ब्रेक सिस्टम.
- शून्य से नीचे के तापमान में भी गर्म हवा का सर्कुलेशन.
यह ट्रेन क्षेत्र में पहले से मौजूद वंदे भारत सेवाओं में एक महत्वपूर्ण जोड़ साबित होगी, जिससे न केवल कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन:
यह ट्रेन लगभग 190 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और रास्ते में कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें शामिल हैं:
- रियासी
- सांगरदान
- बनिहाल
- काज़ीगुंड
- अनंतनाग
- अवंतीपोरा
स्थानीय पर्यटन की मिलेगा बढ़ावा:
श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन के परिचालन से स्थानीय पर्यटन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.यह ट्रेन कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंच को आसान बनाएगी, जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक इस क्षेत्र को अधिक आसानी से और बड़ी संख्या में एक्सप्लोर कर पाएंगे.
वंदे भारत एक्सप्रेस का यह कदम जम्मू-कश्मीर में रेल यात्रा को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव लाएगा.आधुनिक सुविधाएं, कम यात्रा समय और बेहतर पहुंच न केवल तीर्थयात्रियों, बल्कि पर्यटकों के लिए भी एक नया अनुभव प्रदान करेगी.
यह भी देखें:
Union Budget 2025: इनकम टैक्स स्लैब में हो सकते है ये बड़े बदलाव, ऐतिहासिक हो सकता है बजट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation