डैनी विलेट ने यूएस मास्टर्स गोल्फ चैंपियनशिप 2016 जीती

Apr 12, 2016, 16:29 IST

उन्होंने यह खिताब गत विजेता जॉर्डन स्पीथ (Jordan Spieth) को हरा कर जीता.

10 अप्रैल 2016 को डैनी विलेट ने यूएस मास्टर्स गोल्फ चैंपियनशिप जीत ली. इसके साथ ही 1996 में निक फ्लाडो के बाद इस चैंपियनशिप को जीतने वाले वे पहले ब्रिटिश खिलाड़ी बन गए. उन्होंने यह खिताब गत विजेता जॉर्डन स्पीथ (Jordan Spieth) को हरा कर जीता.

विलेट ने अपनी पहली प्रमुख चैंपियनशिप 283 (–5) स्कोर के साथ जीती, यह रनरअप रहे ली वेस्टवुड और जॉर्डन स्पीथ से तीन स्ट्रोक आगे है. स्पीथ ने प्रतियोगिता में पहले दौर से लेकर अंतिम दौर के 12वें होल तक लीड बनाए रखी. यहां उन्होंने क्वाड्रपल–बोगी बनाई.

2016 मास्टर्स प्रतियोगिता,मास्टर्स प्रतियोगिता का 80वां संस्करण था. यह 7 से 10 अप्रैल 2016 को जॉर्जिया के अगस्ता में अगस्ता नेशनल गोल्फ क्लब में आयोजित किया गया था.

डैनी विलेट के बारे में

• विलेट मई 2008 में पेशेवर खिलाड़ी बने थे.

• मेधा सूची में 2010 सत्र में उनका स्थान 23वां था.

• जून 2012 में पहली बार उन्होंने यूरोपीय टूर, कोलोन में बीएमडब्ल्यू इंटरनेशनल ओपन जीता था. उन्होंने सडन डेथ प्लेऑफ में मार्कस फ्रेजर को फोर्थ एक्स्ट्रा होल में हराया था.

• 2015 डब्ल्यूजीसी– कैडिलैक मैच प्ले में वे तीसरे स्थान पर रहे और 2015 के बाकी बचे सत्र के लिए पीजीए टूर पर स्पेशल टेम्पोरेरी मेंबरशिप अर्जित की.

• जुलाई 2015 में ओमेगा यूरोपीयन मास्टर्स में उन्होंने मैथ्यू फिट्जपैट्रिक पर वन– स्ट्रोक की जीत के साथ अपना तीसरा यूरोपीयन टूर खिताब जीता था.

मास्टर्स टूर्नामेंट के बारे में

• द मास्टर्स टूर्नामेंट जिसे द मास्टर्स या द यूएस मास्टर्स भी कहते हैं, पेशेवर गोल्फ के चार प्रमुख चैंपियनशिप में से एक है.

• यह अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाता है और यह प्रत्येक वर्ष खेला जाने वाला पहला प्रमुख चैंपियनशिप होता है.

• यह प्रत्येक वर्ष अमेरिका के जॉर्जिया के अगस्ता शहर के निजी गोल्फ क्लब अगस्ता नेशनल गोल्फ क्लब में आयोजित किया जाता है.

• द मास्टर्स की शुरुआत क्लिफोर्ड रॉबर्ट्स और बॉबी जोन्स द्वारा की गई थी.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App


 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News