अंतरराष्ट्रीय दारा शिकोह सम्मेलन: भारत की आध्यात्मिक विरासत की पुनः प्राप्ति का 27 एवं 28 अप्रैल 2017 को नई दिल्ली में आयोजन किया जायेगा.
इस सम्मेलन का आयोजन भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) द्वारा किया जायेगा. इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य दारा शिकोह द्वारा हिंदुत्व और इस्लाम के आध्यात्मिक एकत्रीकरण के बारे में दिए गये योगदान को दर्शाना है. दारा शिकोह ने भारत की सामाजिक और सांस्कृतिक एकता के लिए भी उल्लेखनीय योगदान दिया था.
इस सम्मेलन में अमेरिका, ईरान, अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाखिस्तान एवं भारत के विद्वान भाग लेंगे.
दारा शिकोह
• दारा शिकोह पांचवें मुगल सम्राट शाहजहां के ज्येष्ठ पुत्र थे.
• वह मुग़ल सम्राट के उत्तराधिकारी भी थे.
• उनके पिता शाहजहां तथा बहन जहांआरा द्वारा भी राजगद्दी के उत्तराधिकारी के रूप में उन्हें पसंद किया गया था.
• इससे पहले कि दारा शिकोह राजा बन पाते उनके छोटे भाई औरंगजेब ने उनकी हत्या कर दी.
• दारा शिकोह ने अपने समय में वेद एवं उपनिषदों पर शोध किया था. उन्होंने पाया था कि हिन्दू और मुस्लिम धर्म के मध्य एक समान आध्यात्मिकता मौजूद है.
• उन्होंने अपनी पुस्तक सीरी-अकबर में लिखा है कि उपनिषदों में भी कुरान जैसी सकारात्मक बातें मौजूद हैं.
• दारा शिकोह ने कुरान में मौजूद उपनिषदों के संस्कृत शब्दों से मिलते जुलते शब्दों का जिक्र किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation