Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदुषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक अनोखी पहल शुरू की है, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार, 21 अक्टूबर को 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान (Red Light On Gaadi Off Campaign) की शुरुआत की. यह जागरूकता अभियान दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से चलाया गया है.
बता दें कि यह पहल ऐसे समय में शुरू की गयी है जब खासकर सर्दियों के मौसम में शहर घने धुंध और गंभीर प्रदूषण की चपेट में रहता है. इस पहल से बढ़ते वायु प्रदुषण से राहत मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:
BJP Candidate List 2024 Jharkhand: बीजेपी ने किस सीट से किसे दिया टिकट? देखें यहां
'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान:
अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे रेड लाइट या ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार करते समय अपनी गाड़ियों के इंजन को बंद रखें, ताकि उत्सर्जन को रोका जा सके. इस अभियान की शुरुआत दिल्ली के आईटीओ चौराहे पर की गई.
आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा X पर साझा किए गए एक वीडियो में कुछ कार्यकर्ता "प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध" जैसे संदेश वाले पोस्टर लिए नजर आए. गोपाल राय ने ऑटो चालकों को गुलाब के फूल भी भेंट किए.
क्या प्रदूषण से मिलेगी राहत?
इस अभियान की शुरुआत ऐसे समय में की गई जब राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'खराब' श्रेणी में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह 9 बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 265 दर्ज किया गया था.
सभी सावधानी बरत रही सरकार?
अभियान की शुरुआत के बाद गोपाल राय ने बढ़ते प्रदूषण स्तर पर चिंता जताते हुए कहा कि सर्दियों के महीनों में प्रदूषण का स्तर और भी ज्यादा बढ़ने की आशंका है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दिल्लीवासी शहर के बाहर के प्रदूषण से ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं, न कि शहर के भीतर के प्रदूषण से.
पराली जलाने के मामलों में वृद्धि
गोपाल राय ने कहा, "धूल और वाहन प्रदूषण के अलावा, पराली जलाने से भी प्रदूषण हो रहा है।" उन्होंने यह भी बताया कि आप शासित पंजाब में पराली जलाने के मामलों में कमी आई है, जबकि उत्तर प्रदेश और हरियाणा में इसके मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.
यह भी देखें:
Haryana Cabinet Ministers List 2024: सैनी कैबिनेट में किसे मिला कौन-सा मंत्रालय? देखें यहां
CM अब्दुल्ला या एलजी, जम्मू-कश्मीर में किसके आदेश का पालन करेगी राज्य पुलिस? जानें
प्रदूषण के विरुद्ध AAP सरकार का Red Light On- गाड़ी Off अभियान🚦💯
— AAP (@AamAadmiParty) October 21, 2024
"दिल्लीवालों को दिल्ली के बाहर से आने वाले प्रदूषण की मार झेलनी पड़ती है। AAP शासित पंजाब में पराली जलने की घटनाएं लगातार कम हो रही हैं लेकिन BJP शासित हरियाणा और UP में पराली जलने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही… pic.twitter.com/sW0NqsUlzG
Comments
All Comments (0)
Join the conversation