Maharashtra Elections 2024 BJP Candidates List: बीजेपी ने किस सीट से किसे दिया टिकट? देखें पूरी लिस्ट

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 99 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें 71 वर्तमान विधायक भी हैं। पार्टी ने प्रमुख चेहरों जैसे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण-पश्चिम और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी से टिकट दिया है। इस बार बीजेपी ने कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया है.  

Oct 21, 2024, 01:28 IST
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को अपने 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें 71 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है. बीजेपी ने इस सूची में कई प्रमुख चेहरों को स्थान दिया है, जिनमें विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, मंत्री गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रकांत पाटिल शामिल हैं.  

यह भी देखें:

BJP Candidate List 2024 Jharkhand: बीजेपी ने किस सीट से किसे दिया टिकट? देखें यहां

Haryana Cabinet Ministers List 2024: सैनी कैबिनेट में किसे मिला कौन-सा मंत्रालय? देखें यहां

इस सूची में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम प्रमुख है, जो नागपुर साउथ वेस्ट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी से मैदान में उतारा गया है. वहीं, कांग्रेस से बीजेपी में आए नेता अशोक चव्हाण की बेटी को भी टिकट मिला है.

बीजेपी की यह सूची चुनावों में पार्टी की रणनीतिक सोच को दर्शाती है, जहां एक ओर मजबूत चेहरों को बनाए रखा गया है, वहीं दूसरी ओर नए उम्मीदवारों को भी मौका दिया गया है. 

NDA में किसे कितनी सीटें:

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन नेताओं द्वारा किए गए समझौते के अनुसार, भाजपा लगभग 155 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को लगभग 85 सीटें मिलेंगी, और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को 45-50 सीटें आवंटित की जाएंगी.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा, जिसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किये जायंगे. महाराष्ट्र विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होने वाला है.

यह भी पढ़ें: CM अब्दुल्ला या एलजी, जम्मू-कश्मीर में किसके आदेश का पालन करेगी राज्य पुलिस? जानें

BJP उम्मीदवारों की पूरी सूची:

Maharashtra Elections 2024: यहां आप बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट देख सकते है जो विधानसभा नाम (विधानसभा संख्या) सहित प्रस्तुत की गयी है- 

क्रम संख्या

विधानसभा नाम (विधानसभा संख्या)

उम्मीदवार का नाम

1

नागपुर दक्षिण पश्चिम (52)

श्री देवेंद्र गंगाधरराव फडणवीस

2

कामठी (58)

श्री चंद्रशेखर कृष्णराव बावनकुले

3

शहादा (ST) (2)

श्री राजेश उदेसिंह पाडवी

4

नंदुरबार (ST) (3)

श्री विजयकुमार कृष्णराव गावित

5

धुले सिटी (5)

श्री अनुप अग्रवाल

6

सिंधखेड़ा (8)

श्री जयकुमार जितेंद्रसिंह रावल

7

शिरपुर (ST) (7)

श्री काशीराम वेचन पावरा

8

रावेर (11)

श्री अमोल जावले

9

भुसावल (SC) (39)

श्री संजय वामन सवकारे

10

जलगांव सिटी (13)

श्री सुरेश दामू भोले (राजुमामा)

11

चालीसगांव (17)

श्री मंगेश रमेश चव्हाण

12

जामनेर (19)

श्री गिरीश दत्तात्रय महाजन

13

चिखली (23)

श्रीमती श्वेता विद्याधर महाले

14

खामगांव (26)

श्री आकाश पांडुरंग फुंडकर

15

जलगांव (जामोद) (27)

डॉ. संजय श्रीराम कुटे

16

अकोला ईस्ट (31)

श्री रणधीर प्रल्हादराव सावारकर

17

धामनगांव रेलवे (36)

श्री प्रताप जनार्दन आडसड

18

अचलपुर (42)

श्री प्रविन तायडे

19

देवली (45)

श्री राजेश बाकाने

20

हिंगणघाट (46)

श्री समीर त्रिंबकराव कुनावर

21

वर्धा (47)

डॉ. पंकज राजेश भोयर

22

हिंगना (50)

श्री समीर दत्तात्रय मेघे

23

नागपुर दक्षिण (23)

श्री मोहन गोपालराव माटे

24

नागपुर पूर्व (24)

श्री कृष्णा पंचम खोपडे

25

तिरोरा (64)

श्री विजय भरतलाल रहंगडाले

26

गोंदिया (65)

श्री विनोद अग्रवाल

27

आमगांव (ST) (66)

श्री संजय हनवंतराव पुराम

28

आर्मोरी (ST) (67)

श्री कृष्णा दामाजी गज्बे

29

बल्लारपुर (72)

श्री सुधीर सच्चिदानंद मुनगंटीवार

30

चिमूर (74)

श्री बंटी भांगडिया

31

वानी (76)

श्री संजीवरेड्डी बापुराव बोडकुर्वर

32

रालेगांव (77)

डॉ. अशोक रामाजी उईके

33

यवतमाल (78)

श्री मदन मधुकरराव येरावर

34

किनवट (83)

श्री भीमराव रामजी केराम

35

भोकर (85)

सुश्री सृजया अशोक चव्हाण

36

नायगांव (89)

श्री राजेश सांभाजी पवार

37

मुखेड (91)

श्री तुषार राठोड़

38

हिंगोली (94)

श्री तानाजी मुतकुले

39

जिंतूर (95)

श्रीमती मेघना बोर्डिकर

40

परतूर (99)

श्री बाबनराव लोणिकर

41

बदनापुर (SC) (102)

श्री नारायण कुचे

42

भोकरदन (103)

श्री संतोष रावसाहेब दानवे

43

फूलंब्री (109)

श्रीमती अनुराधाताई अतुल चव्हाण

44

औरंगाबाद पूर्व (109)

श्री अतुल सावे

45

गंगापुर (111)

श्री प्रशांत बंब

46

बागलाण (ST) (116)

श्री दिलीप मंगलू बोर्से

47

चांदवड (118)

डॉ. राहुल दौलतराव अहेर

48

नासिक पूर्व (123)

एडवोकेट राहुल उत्तमराव धिकले

49

नासिक पश्चिम (125)

श्रीमती सीमा महेश हिराय

50

नालासोपारा (132)

श्री राजन नाइक

51

भिवंडी पश्चिम (136)

श्री महेश प्रभाकर चौघुले

52

मुरबाद (139)

श्री किसान शंकर कथोरे

53

कल्याण पूर्व (142)

श्रीमती सुलभा कालू गायकवाड़

54

डोंबिवली (143)

श्री रविंद्र दत्तात्रय चव्हाण

55

ठाणे (148)

श्री संजय मुकुंद केलकर

56

ऐरोली (150)

श्री गणेश नाईक

57

बेलापुर (151)

श्रीमती मंदा विजय म्हात्रे

58

दहिसर (154)

श्रीमती मनीषा अशोक चौधरी

59

मुलुंड (155)

श्री मिहिर कोटेचा

60

कांदिवली पूर्व (160)

श्री अतुल भातखलकर

61

चारकोप (161)

श्री योगेश सागर

62

मलाड पश्चिम (162)

श्री विनोद शेलार

63

गोरेगांव (163)

श्रीमती विद्या जयप्रकाश ठाकुर

64

अंधेरी पश्चिम (165)

श्री अमित साटम

65

विलेपार्ले (167)

श्री पराग अलवणी

66

घाटकोपर पश्चिम (169)

श्री राम कदम

67

बांद्रा पश्चिम (177)

एडवोकेट आशीष शेलार

68

सायन कोलीवाडा (179)

कैप्टन आर. तमिल सेल्वन

69

वडाला (180)

श्री कालिदास नीलकंठ कोलंबकर

70

मलबार हिल (185)

श्री मंगल प्रभात लोढ़ा

71

कुलाबा (187)

एडवोकेट राहुल सुरेश नार्वेकर

72

पनवेल (188)

श्री प्रशांत ठाकुर

73

उरण (190)

श्री महेश बलदी

74

दौंड (199)

एडवोकेट राहुल सुभाषराव कुल

75

चिंचवड (205)

श्री शंकर जगताप

76

भोसरी (207)

श्री महेश (दादा) किसन लांडगे

77

शिवाजीनगर (209)

श्री सिद्धार्थ शिरोळे

78

कोथरूड (210)

श्री चंद्रकांत दादा पाटिल

79

पर्वती (212)

श्रीमती मधुरी सतीश मिसाल

80

शिर्डी (218)

श्री राधाकृष्ण एकनाथराव विखे पाटिल

81

शेवगांव (222)

श्रीमती मोनिका राजीव राजले

82

राहुरी (223)

श्री शिवाजीराव भानुदास करदिले

83

श्रीगोंदा (226)

श्रीमती प्रतिभा पाटील

84

सोलापुर सिटी सेंट्रल (249)

श्री चंद्रकांत रामचंद्र जाधव

85

कासबा पेठ (252)

श्रीम. रवींद्र धांडे

86

पुणे कैंटोनमेंट (SC) (254)

श्री सुनील कामत

87

बालेवाड़ी (257)

श्री लक्ष्मण जगताप

88

नाशिक ईस्ट (60)

श्री देवेंद्र भारती

89

जलगांव रूरल (10)

श्रीमती रेखा पाटिल

90

अहमदनगर सिटी (28)

श्री बलवंत शिंदे

91

पिंपरी चिंचवड (204)

श्री नितिन कलभुशण ठाकुर

92

मालेगांव सिटी (120)

श्री अजय पाटील

93

शहादा (1)

श्री अनिल जाधव

94

हिंगोली (101)

श्री संजय सूर्यवंशी

95

परभणी (97)

श्री राजेश नारायण माने

96

कासारा (104)

श्री सतीश पाटील

97

नांदेड़ (96)

श्री नरेश देवगीरकर

98

अंबेजोगाई (102)

श्री अरुण मिश्रा

99

सांगली (117)

श्री राजेंद्र जाधव

Bagesh Yadav
Bagesh Yadav

Senior Executive

Bagesh Yadav is an experienced content professional with over 5 years of expertise covering education, national and international affairs, and general news. He has contributed to leading platforms like Ajayvision Education and Only IAS. Bagesh specializes in crafting impactful content, including current news articles, trending stories, sports updates, world affairs, and engaging infographics. Committed to quality and audience engagement, he consistently delivers content that informs, inspires, and drives results. He's currently working as a Senior Content Writer for the Current Affairs sections of Jagranjosh.com. He can be reached at bagesh.yadav@jagrannewmedia.com Languages: Hindi, English Area of Expertise: National, International, and general news beats, Sports writing, Current affairs Honors & Awards: NA Certification: Certified in Web Content Writing, Advanced Google Analytics, IFCN Fact Check, and Professional Writing, with specialized training in Fact Checking and Social Media Management.
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News