NIA Chief: केंद्र सरकार ने पंजाब के पूर्व डीजीपी दिनकर गुप्ता (Dinkar Gupta) को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का महानिदेशक (Director General) नियुक्त किया है. यह जानकारी कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में दी गई. पंजाब कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता इस पद पर 31 मार्च 2024 तक रहेंगे.
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 मार्च 2024, यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक एनआईए के महानिदेशक के रूप में दिनकर गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री (CM) की कुर्सी से हटाने के बाद वे पंजाब छोड़ केंद्र में चले गए थे.
जानें कौन हैं Dinkar Gupta?
• इस समय दिनकर गुप्ता पंजाब पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन हैं. दिनकर गुप्ता को साल 1999 में लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में ब्रिटिश काउंसिल द्वारा ब्रिटिश शेवनिंग गुरुकुल छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया था.
• उन्होंने पंजाब में लगभग सात साल तक लुधियाना, जालंधर एवं होशियारपुर जिले के एसएसपी का पद ऐसे वक्त में संभाला जब आतंकवाद एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में उभर रहा था.
• इससे पहले दिनकर गुप्ता ने जून 2004 से जुलाई 2012 तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आठ साल कार्य किया. उन्होंने इस दौरान उस खुफिया ब्यूरो के प्रमुख का संवेदनशील कार्यभार संभाला, जो वीवीआईपी की सुरक्षा की देखभाल करता है.
• दिनकर गुप्ता को साल 1992 और साल 1994 में दो पुलिस वीरता पदकों से सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवाओं हेतु पुलिस पदक एवं विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रीय पुलिस पदक (साल 2010) से भी सम्मानित किया जा चुका है.
• दिनकर गुप्ता ने पंजाब में डीजीपी पद पर काम करते हुए अपनी पत्नी विनी महाजन के अधीन भी काम किया. कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने विनी महाजन को राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया था.
• पहले भी दिनकर गुप्ता केंद्रीय नियुक्ति पर रहते हुए आईबी में रह चुके हैं. इसी वजह से जब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे तो उन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इंटेलिजेंस विभाग की जिम्मेवारी सौंपी.
• दिनकर गुप्ता के पास पंजाब स्टेट इंटेलिजेंस विंग, स्टेट एंटी टेररिस्ट स्कवायड एवं ऑर्गेनाइज्ड क्राइम यूनिट की सीधी निगरानी भी रही है. दिनकर गुप्ता ने पंजाब में आतंकवाद के दौर में सराहनीय काम किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation