भारतीय रेलवे उत्कृष्ट डबल–डेकर एसी यात्री (उदय) एक्सप्रेस नाम की विशेष रेल सेवा जुलाई 2017 से शुरु करेगी.
रात भर चलने वाली यह ट्रेन उच्च– मांग वाले मार्गों जैसे दिल्ली– लखनऊ पर चला करेगी और इसका किराया नियमित एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के 3एसी श्रेणी के किराए से कम होगा.
मुख्य बातें:
• डबल– डेकर सेवा का उद्देश्य यात्रियों को कम किराए में बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है.
• 120 सीटों वाली एसी सेवा के प्रत्येक कोच में बड़े स्वचालित वेंडिंग मशीनें होंगी, जो पहले से तैयार गर्म भोजन और चाय/ शीतल पेय देंगीं.
• ट्रेन के प्रत्येक कोच में वाई–फाई स्पीकर सिस्टम के साथ एलसीडी स्क्रीन लगे होंगें.
• इसमें बायो–टॉयलेट्स भी होंगे.
• इसकी आंतरिक सज्जा सौंदर्यशास्त्र के अनुसार डिजाइन किया गया आधुनिकता लिए होगा.
• इस सेवा के शुरु होने से सार्वजनिक परिवाहक को उच्च मांग वाले मार्गों में भीड़ को कम करने में मदद मिलेगा, क्योंकि इस ट्रेन में अन्य ट्रेनों के मुकाबले लोगों को ले जाने की क्षमता 40 फीसदी अधिक होगी.
हालांकि ओवर–नाइट ट्रेन होने के बावजूद, इसमें स्लीपर बर्थ नहीं होंगें लेकिन इसकी सीटें बहुत आरामदायक होंगी और यात्रियों के पैर रखने के लिए पर्याप्त जगह होगी ताकि उनकी सहज और सुगम यात्रा सुनिश्चित की जा सके.
सेवा की घोषणा रेल बजट 2016-17 में की गई थी, उच्च – घनत्व वाले मार्गों पर यह ट्रेन 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने को तैयार होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation