Elon Musk Free Speech On Twitter: विश्व के सबसे अमीर शख्स एवं टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को खरीद लिया है. मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर (लगभग 3,368 अरब रुपए) की डील की. उन्होंने इसके पीछे इस मंच को ‘बोलने की स्वतंत्रता’ का स्थान बनाने का उद्देश्य बताया है.
बता दें ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क इस प्लेटफॉर्म पर फ्री स्पीच (Elon Musk Free Speech On Twitter) का दावा कर रहे हैं. इसके बाद कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इससे ट्रोलर्स को खुले मंच पर गाली-गलौज और गलत सूचनाएं फैलाने का लाइसेंस मिल जाएगा.
The extreme antibody reaction from those who fear free speech says it all
— Elon Musk (@elonmusk) April 26, 2022
प्लेटफॉर्म पर काफी सारे बदलाव
एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद प्लेटफॉर्म पर काफी सारे बदलाव आने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, लोगों ने फ्री स्पीच (Free Speech) को लेकर एलन मस्क द्वारे कही बात पर अपनी प्रतिक्रिया देना भी शुरू कर दिया कि क्या इसमें हेट स्पीच (Hate Speech) को भी समर्थन दिया जाएगा.
By “free speech”, I simply mean that which matches the law.
— Elon Musk (@elonmusk) April 26, 2022
I am against censorship that goes far beyond the law.
If people want less free speech, they will ask government to pass laws to that effect.
Therefore, going beyond the law is contrary to the will of the people.
फ्री स्पीच का मतलब
एलन मस्क ने इसी बीच अब फ्री स्पीच का मतलब समझाया है. टेस्ला के सीईओ मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर यूजर्स की इन प्रतिक्रियाओं के जवाब में फ्री स्पीच को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा कि फ्री स्पीच (Free Speech) से उनका सीधा मतलब उनकी आजादी से है, जो कानून से मेल खाता हो.
उन्होंने कहा कि मैं उसे सेंसरशिप के खिलाफ हूं जो कानून से अलग हो. उन्होंने कहा कि मेरी लिए फ्री स्पीच का मतलब है जो कानून के हिसाब से हो. यदि लोगों को कम फ्री स्पीच चाहिए तो उन्हें सरकार से इसको लेकर कानून बनाने की मांग करनी चाहिए.
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी
एलन मस्क विश्व के सबसे अमीर कारोबारी हैं. वे फ्रीडम ऑफ स्पीच के तरफदार हैं. एलन मस्क ने ट्विटर के मालिक बनने के बाद एक ट्वीट में लिखा कि फ्री स्पीच लोकतंत्र का आधार है. एलन मस्क ने 04 अप्रैल 2022 को पहली बार ट्विटर में 9.2 प्रतिशत शेयर खरीदने की जानकारी दी थी. उन्होंने 15 अप्रैल को ट्विटर को पूरी तरह खरीदने का ऑफर दिया.
ट्विटर का अधिग्रहण
एलन मस्क ने कहा था कि वह ट्विटर को नए फीचर्स से लैस कर अब तक का सबसे बेहतर प्रोडक्ट बनाना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने ट्विटर खरीदने के बाद अब कानून के मुताबिक फ्री स्पीच को परिभाषित किया है. बता दें कि एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर के सौदे में ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation