राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय, नई दिल्ली में 26 अप्रैल 2016 को भीषण आग लग गई जिससे कई जीवाश्म सहित बेशकीमती संकलन नष्ट हो गये.
आग में नष्ट हुई बेशकीमती वस्तुएं:
• म्यूजियम में दिखाने के लिए रखे गए संकलन व दस्तावेज
• जानवरों की खाल से बनाए गये उनके प्रतिरूप
• कई प्रदर्शनीय अनमोल वस्तुएं और जीवाश्म
• पक्षीयो के अंडो का संग्रह
राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय के बारे में:
• राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय नई दिल्ली के बाराखंभा मार्ग पर स्थित है.
• यह संग्रहालय 5 जून 1972 को स्थापित किया गया, लेकिन यह 1978 में खोला गया.
• ये संग्रहालय प्राकृतिक इतिहास पर केन्द्रित है.
• यह संग्रहालय भारत सरकार के पर्यावरण और वन मंत्रालय के अधीन आता है.
• संग्रहालय में स्थायी व अस्थायी दोनों गैलरियां हैं और इसमें प्रशिक्षित शैक्षिक सहायकों द्वारा टूर कराए जाने की व्यवस्था भी है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation