ब्रिटेन की पहली महिला सिख सांसद प्रीत कौर गिल को 18 जुलाई 2017 को संसदीय समिति का सदस्य चयनित किया गया. यह संसदीय समिति गृह मंत्रालय से ताल्लुक रखती है जिसके तहत यह गृह मंत्रालय के कार्यालय के कामकाज का निरीक्षण करती है.
प्रीत कौर गिल गृह मंत्रालय की समिति में उन ग्यारह सांसदों में से एक होंगी जो मंत्रालय के खर्च, नीतियां और प्रशासन का काम भी संभालेंगे.
गौरतलब है कि प्रीत कौर लेबर पार्टी की सांसद हैं तथा इन्होंने वर्ष 2017 में बर्मिंघम एबेस्टन सीट से चुनाव जीता.
संसद के भंग होने के बाद इस समिति को निरस्त कर दिया गया था, लेकिन अब पुन: इसे बहाल किया गया है. प्रीत कौर ने कहा कि वे समिति सदस्य चुने जाने से बेहद खुश हैं. इससे पहले लेबर पार्टी की केथ वेज पिछले नौ वर्षों से सिंतबर 2016 तक इस समिति में रही थी लेकिन ड्रग्स और वेश्यवृत्ति के आरोपों के चलते समिति को छोड़ना पड़ा.
प्रीत कौर गिल ने दिल्ली में स्ट्रीट चिल्ड्रंस के विकास के लिए भी काम किया है और बर्मिंघम में चाइल्ड्स सर्विस मैनेजर भी रह चुकी हैं. गिल (44 वर्षीय) ने कहा कि वे घरेलू हिंला और नफरत अपराध जैसे मुद्दों पर भी दिलचस्पी रखती हैं.
यह भी पढ़ें: प्रीत कौर पहली ब्रिटिश सिख महिला सांसद बनीं
प्रीत कौर गिल
प्रीत कौर एजबेस्टन में ही पैदा और बड़ी हुई हैं. उन्होंने सिख नेटवर्क के एक बोर्ड के सदस्य के रूप में सेवा की है. यह कयास लगाया जा रहा था कि प्रीत कौर सिख समुदाय से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देंगी, जो यूनाइटेड किंगडम का चौथा सबसे बड़ा समूह है. चुनाव के समय सिख फेडरेशन (यूके) उनके सबसे प्रमुख समर्थकों में से एक था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation