पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अजीत वाडेकर का निधन

Aug 16, 2018, 10:16 IST

अजीत वाडेकर वर्ष 1990 के दशक में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम के मैनेजर भी रहे थे. इसके बाद वे चयन समिति के अध्यक्ष भी रहे.

Former Indian cricket team captain Ajit Wadekar dies
Former Indian cricket team captain Ajit Wadekar dies

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तथा पूर्व मुख्य चयनकर्ता अजीत वाडेकर का 15 अगस्त 2018 को निधन हो गया. वे 77 वर्ष के थे. वाडेकर लंबे समय से बीमार चल रहे थे उन्होंने मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली.

अजीत वाडेकर विदेशी धरती पर सीरीज़ जीतने वाले पहले भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान थे. वाडेकर अपने दौर के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल थे. उन्होंने भारत के लिए 37 टेस्ट मैच और 2 वनडे मैच खेले थे.

अजीत वाडेकर के बारे में जानकारी

•    अजीत वाडेकर का जन्म  1 अप्रैल 1941 में मुंबई में हुआ था.

•    अजीत वाडेकर ने वर्ष 1966 से 1974 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला.

•    उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत 1958 में की थी, जबकि अंतरराष्ट्री य करियर की शुरुआत 1966 में की थी.

•    वाडेकर की गिनती भारत के सफल कप्तानों में होती है. वे बाएं हाथ के बल्लेबाज व कुशल फील्डर थे. उनका अंतररराष्ट्रीय करियर 8 वर्ष का रहा.

•    वर्ष 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ जीती थी. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 1-0 से जीता था.

•    घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 1966-67 के रणजी ट्रॉफी मैच में 323 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर मैसूर के विरुद्ध बनाया था. वाडेकर ने कुल 18 दलीप ट्रॉफी मैच खेले जिनमें 6 में वह वेस्ट जोन के कप्तान रहे.

•    अजीत वाडेकर ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 37 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से 2113 रन और 2 वनडे में एक पचासे की बदौलत 73 रन बनाए. उनके खाते में 237 प्रथम श्रेणी मैच भी है, जिसमें उन्होंने 15,380 रन बनाए.

•    वे वर्ष 1990 के दशक में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम के मैनेजर भी रहे थे. इसके बाद वे चयन समिति के अध्यक्ष भी रहे.

•    अजीत वाडेकर को भारत सरकार द्वारा वर्ष 1967 में अर्जुन अवॉर्ड और वर्ष 1972 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News