न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर ब्रूस टेलर (Bruce Taylor) का हाल ही में निधन हो गया है. वे 77 साल के थे. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी सभी के साथ साझा की है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टेलर के निधन पर एक बयान जारी कहा कि उनके निधन से हम सभी दुखी है. वे एक मात्र क्रिकेटर थे जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट को यादगार बनाया था.
भारत के खिलाफ साल 1965 में टेस्ट डेब्यू करने वाले न्यूजीलैंड टीम के ऑलराउंडर ब्रूस टेलर का निधन हो गया है. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में सनसनी मचाई थी, क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डेंस मैदान पर पहले तो शतक ठोका था और फिर गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए थे. इसी यादगार मैच के लिए उनको जाना जाता है.
भारत के खिलाफ 1965 में टेस्ट डेब्यू
भारत के खिलाफ 1965 में टेस्ट डेब्यू करते हुए 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोकने वाले ब्रूस टेलर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कभी सेंचुरी नहीं जड़ी थी, लेकिन कोलकाता में खेले गए उस मैच में उन्होंने 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से शतक जड़ा था. उन्होंने गेंदबाजी में 86 रन देकर भारत के पांच बल्लेबाजों को आउट किया था. हालांकि, मैच बेनतीजा रहा था.
न्यूजीलैंड के लिए कुल 32 मैच खेले
टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए कुल 32 मैच खेले थे. इसमें उन्होंने 30 टेस्ट मैच खेले जबकि दो वनडे मुकाबले खेले थे. उन्होंने टेस्ट में अपनी टीम के लिए 898 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 26.60 की औसत से 111 विकेट लिए. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन देकर 7 विकेट का था. वहीं उन्होंने दो वनडे मैचों में 22 रन बनाए थे.
न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक
उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक ठोकने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे 36 साल बाद डैनियल विटोरी ने तोड़ा था. टेलर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, टेलर ने वेलिंगटन और ओटागो टीमों के लिए चयनकर्ता के रूप में कार्य किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation