Oscar Fernandes passes away: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस (Oscar Fernandes) का 13 सितंबर 2021 को निधन हो गया है. वे 80 साल के थे. कर्नाटक के मंगलुरु में ऑस्कर फर्नांडिस ने अंतिम सांस ली. अस्पताल की तरफ से इसकी पुष्टि कर दी गई है. ऑस्कर फर्नांडिस लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कुछ हफ्तों से उन्हें मंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उन्हें इसी साल योग करते हुए चोट भी लग गई थी, इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी. राज्यसभा सदस्य ऑस्कर फर्नांडिस की योग का अभ्यास करते समय सिर में चोट लगने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी. कांग्रेस नेता को घर पर योग करते समय गिरने और सिर में चोट लगने के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मंगलुरु में डॉक्टरों ने उनके मस्तिष्क में एक क्लॉट निकालने के लिए ऑपरेशन किया था. अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे. वहीं फर्नांडिस का नियमित अंतराल पर डायलिसिस चल रहा था. ऑस्कर फर्नांडिस के निधन की जानकारी कांग्रेस की प्रवक्ता लवन्या बल्लाल ने ट्वीट कर दी है.
Our leader Shri Oscar Fernandes passed away today.
— Lavanya Ballal (@LavanyaBallal) September 13, 2021
This is a huge loss for the party especially for us in coastal Karnataka it’s end of an era. pic.twitter.com/rP8EgNCY1a
पीएम मोदी ने भी जताया दुख
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के निधन पर पीएमओ ने भी ट्वीट कर दुख जताया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि राज्यसभा सांसद ऑस्कर फर्नांडिस के निधन से दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.
"Saddened by the demise of Rajya Sabha MP Shri Oscar Fernandes Ji. In this sad hour, my thoughts and prayers are with his family and well-wishers. May his soul rest in peace: PM," tweets PMO pic.twitter.com/qthlW7NRmg
— ANI (@ANI) September 13, 2021
ऑस्कर फर्नांडिस: एक नजर में
ऑस्कर फर्नांडिस का जन्म 27 मार्च 1941 को कर्नाटक के उडुप्पी में ही हुआ था. वे 1980 में कर्नाटक की उडप्पी लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. उसके बाद 1996 तक यहां से लगातार जीतते आए. उन्हें 1998 में कांग्रेस ने राज्यसभा भेज दिया. वे तब से बतौर राज्यसभा सांसद ही संसद के सदस्य बने हुए थे.
ऑस्कर फर्नांडिस की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के करीबियों में से एक थे. वे यूपीए सरकार में सड़क-परिवहन मंत्री रह चुके थे. वे फिलहाल राज्यसभा सांसद थे. यूपीए सरकार के दोनों कार्यकाल में मंत्री रह चुके ऑस्कर फर्नांडिस लंबे समय से गांधी परिवार के साथ काम कर रहे थे. वे राजीव गांधी के संसदीय सचिव रह चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation