गेल ने उत्तर प्रदेश में भारत का दूसरा सबसे बड़ा रूफटॉप सोलर प्लांट लगाया

टाटा पॉवर सोलर ने दिसंबर 2015 में अमृतसर में देश का सबसे बड़ा सौर संयंत्र स्थापित किया था जिसकी क्षमता 12 मेगावाट है.

Jan 3, 2018, 11:08 IST
GAIL commissions second largest rooftop solar plant in UP
GAIL commissions second largest rooftop solar plant in UP

गेल इंडिया लिमिटेड ने 01 जनवरी 2017 को घोषणा की कि उसने देश का दूसरा सबसे बड़ा रूफटॉप सौर संयंत्र उत्तर प्रदेश में स्थापित किया है.

गेल द्वारा जारी घोषणा में कहा गया कि इसने पाटा स्थित पेट्रोकेमिकल परिसर में 5.76 मेगावाट का कैप्टिव सौर संयंत्र स्थापित किया है. गेल द्वारा पाटा में लगाया गया संयंत्र 79 लाख किलोवाट बिजली उत्पादन करेगा. उत्तर प्रदेश में स्थापित इस संयंत्र को एक गोदाम के 65,000 स्क्वायर मीटर क्षेत्र पर लगाया गया है. इस संयंत्र से पेट्रोकेमिकल संयत्र के लिए उर्जा उत्पादन हो सकेगा.

विदित हो कि टाटा पॉवर सोलर ने दिसंबर 2015 में अमृतसर में देश का सबसे बड़ा सौर संयंत्र स्थापित किया था जिसकी क्षमता 12 मेगावाट है. इस प्लांट से प्रतिवर्ष 150 लाख यूनिट्स से भी अधिक उर्जा उत्पादन होता है.

CA eBook

टिप्पणी
भारत द्वारा वर्ष 2022 तक 40 गीगावाट रूफटॉप फोटोवाल्टिक प्लांट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इन सौर उर्जा संयंत्रों से भारत में प्रतिवर्ष 150 लाख यूनिट उर्जा उत्पादन हो सकेगा. इसके अतिरिक्त इन सौर उर्जा संयंत्रों से 6300 टन कार्बन कचरे का उत्पादन भी घटेगा.

गेल के बारे में
गेल (इंडिया) लिमिटेड भारत का एक नवरत्नं सार्वजनिक उपक्रम है और भारत की प्रमुख प्राकृतिक गैस कंपनी है, जिसमें प्राकृतिक गैस मूल्यं श्रृंखला (अन्वे षण और उत्पाकदन, प्रोसेसिंग, संचरण, वितरण और विपणन सहित) के सभी पहलुओं और संबंधित सेवाओं का समावेश है. फरवरी 2013 में इसे भारत सरकार द्वारा महारत्न कंपनी का दर्जा प्रदान किया गया. भारत के केवल छह सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (सीपीएसई) को यह दर्जा प्राप्त है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News