अडाणी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अडाणी ने 24 नवंबर 2021 को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को पछाड़ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. विशेषज्ञों के मुताबिक यह ग्रुप मार्केट कैप पर आधारित है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, अप्रैल 2020 के बाद से अडाणी की कुल संपत्ति में काफी बढ़ोतरी हुई है. उनकी कुल संपत्ति 18 मार्च 2020 को 4.91 अरब डॉलर थी. अडाणी ग्रुप के शेयर में तेज रिकवरी देखी गई है. जबकि, रिलायंस के शेयर कंपनी की सऊदी अरामको के साथ डील रद्द होने के बाद से दबाव में है.
ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार
ब्लूमबर्ग के पास सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले गौतम अडाणी 88.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी की 91 अरब डॉलर की संपत्ति से पीछे चल रहे थे. पिछले 20 महीनों में गौतम अडाणी की कुल संपत्ति में 83.89 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक की वृद्धि देखी गई. इसी अवधि में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में 250 प्रतिशत यानी 54.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, अंबानी 96.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर थे. इस साल उनकी नेटवर्थ में 19.6 अरब डॉलर का वृद्धि हुआ है. हाल में अंबानी 100 अरब डॉलर के एलीट क्लब में शामिल हो गए थे लेकिन इसके बाद से उनकी नेटवर्थ में गिरावट आई है.
नेटवर्थ में पिछले दो सालों में काफी इजाफा
गौतम अडानी की नेटवर्थ में पिछले दो सालों में काफी इजाफा हुआ है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार अडानी 84.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 13वें नंबर पर थे. चूंकि उनसी संपत्ति में इस सप्ताह काफी इजाफा हुआ है तो उनकी पोजिशन में इजाफा हुआ है. इस साल उनकी नेटवर्थ में 50.7 अरब डॉलर की तेजी आई है. यानी इस साल उनकी नेटवर्थ मुकेश अंबानी से ढाई गुना से ज्यादा बढ़ी है.
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी 50.61 प्रतिशत है जबकि अडाणी की हिस्सेदारी उनकी कंपनियों में 70.59 प्रतिशत है. अडाणी की 3 कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी 74.92 प्रतिशत जबकि एक कंपनी में 74.80 और 2 कंपनियों में यह 60-64 प्रतिशत है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation