केंद्रीय खेलमंत्री किरेन रिजीजू ने 08 दिसंबर 2020 को कहा कि सरकार संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को रोजगार मुहैया कराने हेतु देश में 1000 'खेलो इंडिया' केंद्र खोलेगी. खेलमंत्री रिजीजू ने फिक्की के 10वें वैश्विक खेल सम्मेलन टर्फ 2020 के दौरान कहा कि हम देश भर में 1000 खेलो इंडिया लघु केंद्रों को भी शुरू करने जा रहे हैं जिससे संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को रोजगार हासिल करने या देश में खेल संस्कृति के विकास में सहायता मिलेगी.
खेलमंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि जब खिलाड़ी परेशानी में होता है तो इससे भावी पीढ़ियां हतोत्साहित होती हैं. सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि खिलाड़ियों और लाभार्थी के पास बिना किसी रुकावट के सरकार से मिलने वाली पुरस्कार राशि, वित्तीय सहयोग पहुंचे.
Govt has made various policy changes and taken up initiatives to encourage and support sportspersons and the sporting community even after they retire: Union Sports Minister @KirenRijiju
— DD News (@DDNewslive) December 8, 2020
Report by: @tapascancer@Media_SAI @YASMinistry
Read More: https://t.co/hJnndRVqVc pic.twitter.com/Gw86TCqE6n
इस समारोह में इन्होंने भाग लिया
इस समारोह में ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू, मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, आस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति के सीईओ मैट कैरोल और फिक्की अध्यक्ष डा. संगीता रेड्डी आदि ने भी भाग लिया
खेल प्रेमी समाज के निर्माण में मदद
खेलमंत्री रीजिजू ने इस अवसर पर कारपोरेट घरानों से देश में खेल प्रेमी समाज के निर्माण में मदद करने का आह्वान भी किया. उन्होंने कहा कि सरकारी समर्थन की कोई कमी नहीं है लेकिन हमारा देश ऐसा नहीं है जिसे खेलों के लिये जाना जाता हो. सरकारी प्रयास कभी पर्याप्त नहीं होते.
It was wonderful speaking about our focus on welfare of Indian sports at @ficci_india 'TURF 2020' International Conference on Business of Sports & Fitness and India's First Virtual - Global Sports & Fitness Exhibition. pic.twitter.com/u2rhsyzGEL
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 8, 2020
फिट इंडिया और खेलो इंडिया मूवमेंट की मजबूत निरंतरता
खेल मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा खेलो इंडिया और फिट इंडिया दोनों आंदोलनों का जोरदार चलन जारी है, क्योंकि यहां तक कि चल रही महामारी के दौरान भी गतिविधियां नहीं रुकती हैं. किरेन रिजिजू ने यह भी बताया कि उन्होंने साल 2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में भारत को शीर्ष -10 पदक जीतने वाले देश में डालने का लक्ष्य रखा है. इसे प्राप्त करने के लिए, कई नीतियां शुरू की जा चुकी हैं.
खेलो इंडिया
खेलो इंडिया कार्यक्रम साल 2018 में शुरू किया गया था. इसे भारत में खेल संस्कृति को बेहतर बनाने के लिए लॉन्च किया गया था. राजीव गांधी खेल अभियान, शहरी खेल अवसंरचना योजना और राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज प्रणाली कार्यक्रम को समेकित करने के बाद इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. खेलो इंडिया योजना के तहत 5 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation