केंद्र सरकार ने कई मीडिया घरानों को पहला ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान’ देने की घोषणा की है. यह पुरस्कार 07 जनवरी 2020 को 30 मीडिया हाउस को प्रदान किया गया. इस सम्मान का उद्देश्य योग के संदेश के प्रसार में मीडिया के योगदान को रेखांकित करना है.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत और विदेश में योग के प्रचार-प्रसार में सकारात्मक भूमिका और जिम्मेदारी को मान्यता देने हेतु जून 2019 में पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान की स्थापना की. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मीडिया संस्थानों को अवार्ड देकर सम्मानित किया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान ये इस तरह के पहले पुरस्कार हैं. ये पुरस्कार भारत और विदेश में योग के प्रचार-प्रसार में भूमिका और जिम्मेदारी हेतु मीडिया का सम्मान करने के लिए शुरू किये गये हैं. यह पुरस्कार टेलीविज़न, रेडियो और अख़बार में कवरेज हेतु प्रदान किया गया है. |
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान
• समाचार पत्रों में योग के बारे में श्रेष्ठ मीडिया कवरेज की श्रेणी में 11 पुरस्कार दिये गये.
• टेलीविजन पर श्रेष्ठ मीडिया कवरेज की श्रेणी में आठ प्रदान किये गये.
• इसके अलावा, रेडियो पर श्रेष्ठ मीडिया कवरेज की श्रेणी में 11 सम्मान प्रदान किये गये.
• सम्मान के तहत एक विशेष पदक, पट्टिका, ट्रॉफी और एक प्रशस्ति पत्र शामिल है.
• योग को लोकप्रिय बनाने में मीडिया के योगदान एवं प्रविष्टियों का मूल्यांकन एक ज्यूरी द्वारा किया गया. इस ज्यूरी में छह सदस्य थे तथा इसके अध्यक्ष भारतीय प्रेस परिषद् के चेयरमैन न्यायमूर्ति सी. के. प्रसाद थे.
यह भी पढ़ें:विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने किया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बारे में
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है क्योंकि यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है. यह दिवस पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया था. इसकी शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस साल 2015 से प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है. इसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा 11 दिसंबर 2014 को मान्यता दी गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अपने संबोधन में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विचार रखा था.
यह भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत कैसे हुई, भारत के नाम दर्ज रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें:सबरीमाला केस: सुप्रीम कोर्ट 13 जनवरी को करेगी समीक्षा याचिकाओं पर सुनवाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation