भारत का नया नक्शा जारी, PoK के दो क्षेत्र भी शामिल

Nov 4, 2019, 12:50 IST

केंद्र सरकार द्वारा भारत का नया नक्शा जारी किया गया है जिसमें जम्मू और कश्मीर के विभाजन को दर्शाया गया है. साथ ही, पीओके के दो क्षेत्र मुजफ्फराबाद और मीरपुर को भारतीय मानचित्र में शामिल किया गया है.

Image : PIB
Image : PIB

केंद्र सरकार ने जम्मू और कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के बाद भारत का एक नया राजनीतिक मानचित्र जारी किया है. भारत के दो नए केंद्र शासित प्रदेश 31 अक्टूबर 2019 को विधिवत अस्तित्व में आ गये थे. इसके बाद 02 नवंबर 2019 को दोनों नए केंद्र शासित प्रदेशों का मानचित्र जारी किया गया है.

नए नक्शे के अनुसार, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के मीरपुर और मुजफ्फराबाद जिलों को जम्मू और कश्मीर का हिस्सा बताया गया है. इन दोनों जिलों सहित जम्मू और कश्मीर में कुल 22 जिले होंगे.

भारत के नये मानचित्र के बारे में

• लद्दाख में दो जिले कारगिल और लेह शामिल हैं, जबकि जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में 22 जिले शामिल हैं.
• यह नक्शा भारत के सर्वेक्षण जनरल द्वारा जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के नए केंद्र शासित प्रदेशों को दर्शाते हुए तैयार किया गया है.
• जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के मानचित्र में 22 जिले शामिल हैं, जिनमें मुजफ्फराबाद और मीरपुर के क्षेत्र शामिल हैं जो पिछले नक्शे में पीओके के अधीन थे.
• इसके अलावा, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, बारामूला, पुंछ, बडगाम, शोपियां, कुलगाम, किश्तवाड़, उधमपुर, डोडा, सांबा, जम्मू, कठुआ, रामबन, राजौरी, अनंतनाग, पुलवामा, श्रीनगर, रियासी और गांदरबल जिले जम्मू और कश्मीर का हिस्सा होंगे.

वर्ष 1947 और वर्ष 2019 में जम्मू-कश्मीर के जिलों की स्थिति

1947 में, पूर्ववर्ती जम्मू और कश्मीर राज्य में 14 जिले थे - जम्मू, मीरपुर, रियासी, मुज़फ़्फ़राबाद, कठुआ, अनंतनाग, बारामूला, उधमपुर, पुंछ, गिलगित, गिलगित वज़रात, चिलास, लेह और लद्दाख और जनजातीय क्षेत्र.

2019 तक विभिन्न सरकारों द्वारा इन 14 जिलों को 28 जिलों में पुनर्गठित किया गया. यह नए जिले हैं - श्रीनगर, कारगिल राजौरी, कुपवाड़ा, गांदरबल, डोडा, पुलवामा, शोपियां, बांदीपुर, कुलगाम, रामबन, किश्तवाड़, बडगाम और सांबा.

यह भी पढ़ें: Article 370 और Article 35A हटाए गये: जानिए जम्मू-कश्मीर में क्या होंगे बदलाव?

पृष्ठभूमि

केंद्र सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को संसद में राज्य के विभाजन के लिए एक प्रस्ताव पेश किया. राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद जम्मू-कश्मीर को दो भागों में विभाजित किया गया और केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया. साथ ही, राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर दिया गया. इस निर्णय के बाद, 31 अक्टूबर को भारत में दो नए केंद्र शासित प्रदेश अस्तित्व में आए. केंद्र सरकार ने जीसी मुर्मू और आरके माथुर को क्रमशः जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के पहले उपराज्यपालों के रूप में नियुक्त किया.

भारत में 28 राज्यों की सूची

आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार,छत्तीसगढ़ गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल.

भारत में 9 केंद्र शासित प्रदेशों की सूची

अंडमान और निकोबार, चंडीगढ़, दमन और दीव, दादर और नगर हवेली, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, लक्षद्वीप और पुदुचेरी.

यह भी पढ़ें: गिरीश चन्द्र मुर्मू जम्मू-कश्मीर के पहले उप-राज्यपाल नियुक्त किये गए

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के विभाजन की देखरेख हेतु तीन सदस्यीय समिति का गठन

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News