पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अल्फ़ॉन्स कन्ननथनम ने घोषणा की कि पर्यटन मंत्रालय अन्य केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों तथा हितधारकों के सहयोग से पूरे देश में 05 से 25 अक्टूबर 2017 तक पर्यटन पर्व आयोजित किया जायेगा.
इस कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन के लाभों पर बल देने के उद्देश्य से किया जा रहा है. देश की सांस्कृतिक विविधता को दिखाते हुए सभी के लिए पर्यटन सिद्धांत को लागू करने का प्रयास किया जायेगा. पर्यटन मंत्री ने बताया कि पर्यटन पर्व के तीन प्रमुख घटक होंगे:
देखो अपना देश
इसका उद्देश्य भारतीयों को अपने देश में भ्रमण के लिए प्रोत्साहित करना है. पर्व के दौरान विभिन्न् स्थलों के वीडियो, फोटोग्राफ तथा ब्लॉक प्रतियोगिताएं होंगी, सोशल मीडिया पर सैलानी की नजर से भारत की कहानियों को बताया जाएगा. पर्यटन संबंधी क्विज, लेख, वाद-विवाद तथा पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा तथा जम्मू एवं कश्मीर तथा पूर्वोत्तर राज्यों में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए टेलीविज़न अभियान चलाया जाएगा.
विस्तृत करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें
सभी के लिए पर्यटन
देश के सभी राज्यों में पर्यटन पर्व मनाया जाएगा. पर्यटन पर्व स्थलों की गतिविधियों में आयोजन स्थल को रोशन करना, सांस्कृतिक नृत्य-संगीत कार्यक्रम, नाटक, कथावाचन, पर्यटन प्रदर्शनी और देश की संस्कृति व्यंजन, हस्तकला, हथकरघा और गाइडेड हैरिटेज वर्क शामिल हैं. यह जन आयोजन होगा जिसमें लोगों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
पर्यटन और शासन संचालन
विभिन्न थीमों पर हितधारकों के साथ सक्रिय संवाद सत्र और कार्यशालाएं
पर्यटन क्षेत्र में कौशल विकास
पर्यटन में नवाचार
टैक्सी परिचालन के लिए सेवा प्रदाता के रूप में भूतपूर्व सैनिकों को जोड़ना
स्थापित गंतव्यों के निकट क्षेत्र में ग्रामीण पर्यटन विकसित करना
समुदाय को संवेदी बनाने पर कार्यशाला
अन्य पिछडे वर्गो के उप-वर्गीकरण हेतु आयोग
(स्रोत-पीआईबी)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation