हरियाणा में प्राइवेट नौकरी में स्थानीय लोगों को मिलेगा 75 प्रतिशत आरक्षण, जानें कब से लागू होगा कानून

Nov 7, 2021, 11:33 IST

इस कानून के अंतर्गत हरियाणा की जनता को प्राइवेट नौकरी में 75 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. इस अधिनियम में प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय लोगों को मौका दिया जाएगा.

Haryana private sector quota law to take effect from Jan 15
Haryana private sector quota law to take effect from Jan 15

हरियाणा सरकार ने नया कानून बनाया है. हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने प्रदेश की जनता को सबसे बड़ा तोहफा दिया है. इसके तहत प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. यह कानून 15 जनवरी 2022 से लागू हो जाएगा.

हरियाणा सरकार ने इसे लेकर 06 नवंबर 2021 को नोटिफिकेशन भी जारी किया. इस कानून के अंतर्गत हरियाणा की जनता को प्राइवेट नौकरी में 75 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. इस अधिनियम में प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय लोगों को मौका दिया जाएगा.

यह अधिनियम किस पर लागू होगा?

इस कानून के अनुसार, प्राइवेट कंपनियों, सोसाइटीज, ट्रस्ट, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म के नियोक्ताओं, कोई भी व्यक्ति जो हरियाणा में निर्माण, व्यवसाय करने या कोई सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से वेतन, मजदूरी पर 10 या उससे अधिक व्यक्तियों को काम पर रखता है, पर अधिनियम लागू होगा.

हालांकि, पहले यह कोटा 50 हजार रुपए तक की मासिक नौकरियों पर था. लेकिन अब इसे घटाकर 30 हजार रुपए कर दिया गया.

राज्य के युवाओं को काफी लाभ मिलेगा

इस अधिनियम के प्रभाव में आने के बाद हजारों युवाओं को राहत मिलने की उम्मीद है. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार के इस कानून से राज्य के युवाओं को काफी लाभ मिलेगा. हमने वादा किया था कि हम निजी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं के लिए 75 प्रतिशत रोजगार के अवसर सुनिश्चित करेंगे, जिसे हमने पूरा किया है और यह एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा.

यह विधेयक विधानसभा द्वारा पारित किया गया

यह रोजगार विधेयक पिछले साल नवंबर में राज्य विधानसभा द्वारा पारित किया गया था. राज्यपाल एसएन आर्य ने 26 फरवरी को विधेयक को मंजूरी दी थी. स्थानीय लोगों के लिए निजी क्षेत्र में आरक्षण हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) का मुख्य चुनावी वादा था. जननायक जनता पार्टी ने भाजपा के साथ गठबंधन में सरकार बनाई थी.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News