केंद्र सरकार ने एचडीएफसी बैंक को कारोबार वृद्धि की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के जरिये 24,000 करोड़ रुपये की शेयरपूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई.
मंज़ूरी से संबंधित मुख्य तथ्य:
- इसमें 10,000 करोड़ रुपये की पहले स्वीकृत सीमा से ऊपर प्रीमियम शामिल है जिससे बैंक में मिश्रित विदेशी हिस्सेदारी बैंक की बढ़ाई गई प्रदत्त इक्विटी शेयर पूंजी के 74 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी.
- इस निर्णय से यह सुनिश्चित होगा कि बैंक में सभी प्रकार के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मिलाकर मिश्रित विदेशी हिस्सेदारी बैंक की बढ़ाई गई प्रदत्त इक्विटी शेयर पूंजी के 74 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी और इस पर विदेशी प्रत्यक्ष निवेश नीति की शर्ते तथा अन्य क्षेत्र संबंधी नियमन/दिशा-निर्देश लागू होंगे.
- प्रस्तावित निवेश से बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात मजबूत होने की आशा है. फिलहाल बैंक में विदेशी हिस्सेदारी 72.62 प्रतिशत है.
- बैंक ने इन 24,000 करोड़ रुपये में से 8,500 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बैंक के प्रवर्तक एचडीएफसी लि. को प्राथमिकता के आधार पर आबंटित करने का प्रस्ताव है.
- इस प्रस्ताव से देश में विदेशी मुद्रा का प्रवाह बढ़ेगा, साथ ही बैंक को अपना कारोबार बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. बैंक शाखाओं की संख्या में वृद्धि के साथ ही बैंक का डिजिटल प्लेटफॉर्म भी सशक्त बना सकेगा और इससे बैंक की पूंजी उपलब्धता अनुपात में भी सुधार होगा.
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) क्या है? |
किसी एक देश की कंपनी का दूसरे देश में किया गया निवेश प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) कहलाता है. ऐसे निवेश से निवेशकों को दूसरे देश की उस कंपनी के प्रबंधन में कुछ हिस्सा हासिल हो जाता है जिसमें उसका पैसा लगता है. आमतौर पर माना यह जाता है कि किसी निवेश को एफडीआई का दर्जा दिलाने के लिए कम-से-कम कंपनी में विदेशी निवेशक को 10 फीसदी शेयर खरीदना पड़ता है. इसके साथ उसे निवेश वाली कंपनी में मताधिकार भी हासिल करना पड़ता है. |
एचडीएफसी बैंक के बारे में:
एचडीएफसी बैंक भारत का एक प्रमुख बैंक है. इसकी स्थापना अगस्त 1994 में मुंबई की गयी थी. एचडीएफसी बैंक ने जनवरी 1995 में एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में कार्य शुरू किया. इसके शाखाओं की अधिकतम संख्या मुंबई और नई दिल्ली में हैं.
एचडीएफसी बैंक ने 6 दिसम्बर 2013 को 709 स्थानों पर 1,115 रक्तदान कैंप लगाए गए जिनमें 61,902 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया जो कि गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: दूरसंचार विभाग ने टेलीनोर इंडिया व भारती एयरटेल के विलय को मंजूरी प्रदान की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation