एचडीएफसी बैंक हाल ही में बाजार पूंजीकर के लिहाज से रिलायंस इंडस्टीज को पछाड़ते हुए देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गया.
एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकर बाजार बंद होने के समय 4,31,471.57 करोड़ रुपए था जो कि रिलायंस इंडस्टीज की तुलना में 4688.27 करोड़ रुपए अधिक है. रिलायंस इंडस्टीज का बाजार पूंजीकर 4,26,783.30 करोड़ रुपए रहा.
बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.62 प्रतिशत चढक़र 1679.65 रुपए प्रति शेयर तथा रिलायंस इंडस्टीज का शेयर 0.51 प्रतिशत टूटकर 1312.60 रुपए पर बंद हुआ. टीसीएस बाजार पूंजीकर के लिहाज से पहले नंबर पर है.
एचडीएफसी बैंक के बारे में:
• एचडीएफसी बैंक भारत का एक प्रमुख बैंक है.
• एचडीएफसी बैंक की स्थापना मुंबई में अगस्त 1994 में की गयी थी.
• एचडीएफसी बैंक ने जनवरी 1995 में एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में कार्य शुरू किया.
• मोबाइल बैंकिंग भी हिंदी में उपलब्ध है.
• इसके शाखाओं की अधिकतम संख्या मुंबई और नई दिल्ली में हैं.
• एचडीएफसी बैंक ने 6 दिसम्बर 2013 को 709 स्थानों पर 1,115 रक्तदान कैंप लगाए गए जिनमें 61,902 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया जो कि गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation