Hindi Current Affairs One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा, विश्व पशु दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने बोतल बंद पानी पर 01 जनवरी 2022 से बैन लगाने की घोषणा की है- सिक्किम
• तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जिस प्रसिद्ध कलाकार का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- घनश्याम नायक (नट्टू काका)
• जिस राज्य में व्यापक रूप से उत्पादित किए जाने वाले चावल की एक खास किस्म वाडा कोलम (Wada kolam) को जीआई टैग दिया गया है- महाराष्ट्र
• भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने 01 अक्टूबर, 2021 को एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में जो पदक जीता है- कांस्य पदक
• उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में जिस अभिनेत्री को "एक जिला एक उत्पाद" (ओडीओपी) का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है- कांगना रनौत
• भारत और जिस देश ने 04 अक्टूबर 2021 को श्रीलंका के पूर्वी जिले अम्पारा में काम्बैट ट्रेनिंग स्कूल में 12 दिवसीय मेगा सैन्य अभ्यास शुरू किया- श्रीलंका
• विश्व पशु दिवस (World Animal Day) जिस दिन मनाया जाता है-4 अक्टूबर
• केंद्र सरकार ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के जितने जिलों को सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम के तहत अगले छह महीने के लिए ‘अशांत’ घोषित कर दिया है- तीन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation