Hindi Current Affairs One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व बौद्धिक संपदा संगठन, एशिया-प्रशांत मुक्त व्यापार समूह और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• स्टील कंपनी गैलेंट ग्रुप ने जिस अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है- अजय देवगन
• जिस देश ने अंतरराष्ट्रीय नीतियों पर अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए 11 देशों के एशिया-प्रशांत मुक्त व्यापार समूह (Asia-Pacific Free Trade) में शामिल होने के लिए आवेदन किया है- चीन
• जिस राज्य के स्टार्टअप ‘कोलोसल बायोसाइंसेज़’ ने वुली मैमथ या उनके जैसे जानवरों को विलुप्त होने से बचाने और उन्हें साइबेरियाई टुंड्रा के ठंडे परिदृश्य में लाने की अपनी योजना की घोषणा की है- अमेरिका
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिये भारत तथा जिस देश के बीच समझौता-ज्ञापन को मंज़ूरी दी- इटली
• विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की ओर से जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021 रैंकिंग में भारत जितने स्थान पर आ गया है-46
• अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace) जिस दिन मनाया जाता है-21 सितंबर
• उद्योग जगत में उल्लेखनीय योगदान हेतु जिसे रामकृष्ण बजाज मेमोरियल ग्लोबल पुरस्कार प्रदान किया गया है- गौतम अदाणी
• आईपीएल की एक टीम के लिए 200 मैच खेलने पहले खिलाड़ी जो बन गए हैं- विराट कोहली
Comments
All Comments (0)
Join the conversation