फरिश्ता : कपिल इसापुरी
हिंदी उपन्यास फरिश्ता जनवरी 2015 के चौथे सप्ताह में सुर्खियों में रहा जब लेखक कपिल इसापुरी ने फिल्म पीके निर्माताओं पर कुछ अंशों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. यह पुस्तक वर्ष 2013 में प्रकाशित हुई थी.
उपन्यासकार इसापुरी ने दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख कर फिल्म पीके निर्माताओं पर आरोप लगाया कि उनके उपन्यास से ‘किरदार, विचारों की अभिव्यक्ति, दृश्य (घटनाक्रम) चुराए हैं. कपिल इसापुरी ने फिल्म निर्माताओं से नुकसान की भरपाई के रूप में एक करोड़ रुपए की मांग की है और अपनी रचना को श्रेय देने का भी अनुरोध किया है.
फिल्म पीके के बारे में
पीके कॉमेडी-ड्रामा भारतीय फिल्म है जो धार्मिक रुढ़ीवाद और अंधविश्वास पर सवाल उठती है. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और इस फिल्म का निर्माण विधु विनोद चोपड़ा द्वारा किया गया है. इस फिल्म की पटकथा अभिजात जोशी ने लिखी है.
फिल्म के मुख्य अभिनेता आमिर खान और मुख्य अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हैं और अन्य सहायक भूमिकाओं में सुशांत सिंह राजपूत, बोमन ईरानी, सौरभ शुक्ला, और संजय दत्त शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation