प्रसिद्ध उड़िया अभिनेता और निर्देशक हर पटनायक का भुवनेश्वर में बीमारी के बाद 13 जनवरी 2015 को 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
हर पटनायक के बारे में
• हर पटनायक का जन्म ओडिशा के कटक शहर में 12 अक्टूबर 1958 को हुआ था.
• पटनायक ने वर्ष 1985 में फिल्म शहरी बाघा के साथ अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की.
• पटनायक ने वर्ष 1990 में निर्देशक के रुप में अपनी पहली फिल्म देइबा दौड़ी बनाई.
• एक निर्देशक के रूप में उन्होंने अनुभव मोहन्ती, सब्यसाची मिश्रा और बाभूषण सहित कई आगामी अभिनेताओं को पहला ब्रेक दिया.
• अपने 20 साल के कैरियर के दौरान पटनायक ने 35 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और लगभग 20 फिल्मों का निर्देशन किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation