मार्टिन पीटर्स ने दूरसंचार सेवाएं देने वाली ब्रिटिश कंपनी वोडाफोन इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद से इस्तीफा दे दिया. मार्टिन पीटर्स को उनके पद से 1 अप्रैल 2015 को कार्य मुक्त किया जाएगा. इसकी घोषणा वोडाफोन समूह के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विटोरिओ कोलाओ ने 22 जनवरी 2015 को की.
कंपनी से कार्यमुक्त होने के बाद मार्टेन गैर कार्यकारी के रूप में वोडाफोन इंडिया की समिति में बने रहेंगे. उन्हें फरवरी 2009 में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया था.
कंपनी ने मार्टिन पीटर्स के स्थान पर सुनील सूद को वोडाफोन इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया.
मार्टिन पीटर्स को फरवरी 2009 में वोडाफोन इंडिया का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया था. पीटर्स ने वोडाफोन-एस्सार के सीईओ के तौर पर असीम घोष से पदभार संभाला. वह देश में कंपनी के सबसे अधिक समय तक काम करने वाले सीईओ रहे.
पीटर्स के कार्यकाल में कंपनी का राजस्व बढ़कर दोगुना हुआ है और इस दौरान 10 करोड़ से अधिक नए ग्राहक जोडे गए हैं. उन्होंने डाटा सेवा की भी शुरूआत की थी जिसके अभी 5.7 करोड़ ग्राहक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation