आईसीसी टेस्ट रैंकिंग 2021: टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 टीम बनी न्यूजीलैंड, जानें भारत किस स्थान पर

Jun 15, 2021, 12:47 IST

सीरीज शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड टीम दूसरे स्थान पर थी. लेकिन इस जीत से उसे तीन रेटिंग का फायदा हुआ और शीर्ष पर पहुंच गई. 

ICC Test Team Ranking
ICC Test Team Ranking

न्यूजीलैंड ने बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की टेस्ट टीम रैंकिंग में 13 जून 2021 को भारत को शीर्ष स्थान से हटा दिया. सीरीज शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड टीम दूसरे स्थान पर थी. लेकिन इस जीत से उसे तीन रेटिंग का फायदा हुआ और शीर्ष पर पहुंच गई. पिछले महीने आईसीसी टीम रैंकिंग के वार्षिक अपडेट के बाद भारतीय टीम टेस्ट में शीर्ष पायदान पर थी.

भारत के खिलाफ 18 जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की. कुल अंकों के मामले में हालांकि न्यूजीलैंड भारत से पीछे है , उसके नाम 21 मैचों में कुल 2593 अंक है. न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही 22 वर्षो के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती.

22 साल बाद टेस्ट सीरीज जीती

इंग्लैंड की धरती पर न्यूजीलैंड ने 22 साल बाद टेस्ट सीरीज जीती है. न्यूजीलैंड ने इससे पहले इंग्लैंड को 1999 में टेस्ट सीरीज में हराया था. बता दें कि दोनों टीमों के बीच लॉर्ड्स पर खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था.

न्यूजीलैंड टीम दो प्वाइंट से आगे निकली

सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड के अब 123 रेटिंग प्वाइंटस हो गए हैं जबकि भारत 121 प्वाइंटस के साथ दूसरे स्थान पर लुढ़क गया है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया 108 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड (107) और पाकिस्तान (94) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर है.

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग 2021

स्थान

टीम

मैच

प्वाइंटस

रेटिंग

1

न्यूजीलैंड

21

2,593

123

2

 भारत

24

2,914

121

3

 ऑस्ट्रेलिया

17

1,844

108

4

 इंग्लैंड

35

3,753

107

5

 पाकिस्तान

24

2,247

94

6

वेस्ट इंडीज

24

2,024

84

7

 दक्षिण अफ्रीका

16

1,273

80

8

श्रीलंका

27

2,095

78

9

 बांग्लादेश

15

694

46

10

 जिम्बाब्वे

10

346

35

तीसरी बार इंग्लैंड को उसके घर में हराया

इंग्लैंड की टीम ने सात साल बाद घर में सीरीज हारी है. अंतिम बार उसे साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में 0-1 से हार मिली थी. न्यूजीलैंड की टीम 22 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने में सफल हुई है. इंग्लैंड में यह दोनों टीमों के बीच 18वीं सीरीज है. न्यूजीलैंड को सिर्फ तीन बार सीरीज में जीत मिली है. 13 सीरीज इंग्लैंड ने जीती है जबकि दो सीरीज बराबर रही.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News