अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 10 अगस्त 2021 को पुष्टि की कि वह लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लिये अपनी तरफ से दावा पेश करेगा. आईसीसी पिछले कुछ समय से क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की कोशिश कर रहा है. उसके इस दावे को बीसीसीआई का भी समर्थन हासिल है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल में इस पर अपनी राय स्पष्ट की थी. आईसीसी ने ओलंपिक कार्य समूह भी गठित किया है जो कि क्रिकेट को 2028 से ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनाने की दिशा में काम करेगा. आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बारक्ले ने बयान में कहा कि हम सब एक इस दावे को लेकर एकमत हैं और हम ओलंपिक को क्रिकेट के भविष्य के रूप में देखते हैं.
ICC can confirm its intention to push for cricket's inclusion in the @Olympics, with the 2028 Games in Los Angeles being the primary target.
— ICC (@ICC) August 10, 2021
More details 👇
बीसीसीआई ने क्या कहा?
क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाए इस पर लंबे अरसे से मांग उठ रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस मुद्दे पर पहले ही अपना रुख साफ कर चुका है. बीसीसीआई ने कहा है कि अगर क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाता है तो भारत इसमें भाग लेगा. अब टोक्यो ओलंपिक 2020 खत्म होने के बाद 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसलिए भविष्य में क्रिकेट के भी शामिल करने की उम्मीद की जा रही है.
आईसीसी ने क्या कहा?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा कि अमेरिका में करीब तीस मिलियन क्रिकेट फैंस रहते हैं, ऐसे में वहां साल 2028 में आयोजित होने वाले ओलंपिक में हम क्रिकेट को शामिल करने की कोशिश करेंगे. अगर 2028 में ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाता है तो यह काफी अच्छा साबित होगा.
आईसीसी ने 10 अगस्त को इस बात को कंफर्म किया है कि वह 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लिए बोली लगाएगी. आईसीसी पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की दिशा में काम कर रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation