कैलिफोर्निया 23 दिसंबर 2016
भारतीय मूल के प्रदीप गुप्ता अमेरिका के सबसे बड़े राज्य कैलिफोर्निया के साउथ सैन फ्रांसिस्को शहर के मेयर चुने गए हैं.
प्रदीप गुप्ता ने इस माह के आरम्भ में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
प्रदीप गुप्ता ने आईआईटी चेन्नमई इंजीनीयरिंग किया है.
प्रदीप गुप्ता अमेरिका में कैलिफोर्निया के मेयर बनने वाले दूसरे ऐसे भारतीय हैं जिन्हें इस शहर का मेयर चुना गया.
प्रदीप गुप्ता के अनुसार इस पद पर चुने जाना उनके लिए सम्मादन की बात है. वह पूर्व मेयर मार्क एडिगो के काम को भविष्य में आगे बढ़ाते रहेंगे.
उनकी काउंसिल में ऐसे अनेक लोग हैं जिन्होंंने शहर को अपनी सेवाएं दी.
अब वह इस काउंसिल को लीड करेंगे.
प्रदीप गुप्तास के बारे में-
प्रदीप गुप्ता को 31 दिसंबर 2012 को साउथ सैन फ्रांसिस्कोफ सिटी काउंसिल के लिए नियुक्तœ किया गया.
बाद में नवंबर 2013 में प्रदीप गुप्ता को पूरे चार वर्ष के कार्यकाल हेतु चुना गया.
तीन वर्ष तक प्रदीप गुप्ता साउथ सैन फ्रांसिस्कोह प्लाचनिंग कमीशन में नियुक्त रहे.
वर्ष 2011 में उन्हें कमीशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया.
प्रदीप गुप्ता ने पुरड्यू यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रीाकल इंजीनियरिंग में डिग्री की है.
प्रदीप गुप्ता एनर्जी एफिशियंसी और लॉन्गर टर्म प्लाानिंग ऑफ इलेक्ट्रिक यूटीलिटी सिस्ट म में विशेषज्ञ हैं.
प्रदीप गुप्ता का प्रोफेशनल कैरियर करीब 30 वर्षों का रहा है.
प्रदीप गुप्ता अमेरिका और अमेरिका के बाहर इलेक्ट्रिक यूटिलिटी इंडस्ट्रीहज के साथ काम कर चुके है.
एक और भारतीय बना मेयर
इस वर्ष अमेरिका में हुए चुनावों में सविता वैद्यनाथन को कैलिफोर्निया के क्यूटपर्टिनो शहर का मेयर चुना गया. इससे पहले सविता वैद्यनाथन ने शहर के डिप्टीक मेयर के पद पर काम किया.
प्रदीप गुप्ता का मेयर निर्वाचित होना यह संकेत है कि भारतीय-अमेरिकियों का वर्चस्वक अमेरिका की राजनीति में निटी प्रति बढ़ रहा है. हाल ही में आयोजित चुनावों में कमला हैरिस से लेकर रो खन्ना और निकी हेले से लेकर शलभ कुमार तक ने अपना दबदबा कायम किया. शलभ कुमार को तो नव नियुक्त राष्ट्र पति डोनाल्डत ट्रंप की ट्रांजिशन टीम में शामिल किया गया है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation