आईआईटी खड़गपुर से कंप्यूटर इंजीनियरिंग करने वाले भारतीय अमेरिकी पराग हवलदार ने 9 जनवरी 2017 को टेक्निकल ऑस्कर पुरस्कार जीता.
पराग हवलदार का नाम अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस ने तकनीकी उपलब्धि के लिए विजेताओं की सूची में शामिल किया गया है.
पराग हवलदार को यह पुरस्कार फेसियल परफार्मेंस कैप्चर तकनीक पर आधारित एक्सप्रेशन विकसित करने हेतु दिया गया है.
पराग हवलदार को 11 फरवरी 2017 को सम्मानित किया जायेगा. उन्हें यह पुरस्कार बेवर्ली हिल्स में प्रदान किया जायेगा.
पराग हवलदार के बारे में:
• पराग हवलदार ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.
• उन्होंने वर्ष 1991 में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक किया.
• उसके बाद वे यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से पीएचडी करने अमेरिका गये.
• इस समय वे सोनी पिक्चर के साथ काम कर रहें है. उन्होंने एक्सप्रेशन बेस्ड फेशियल परफॉर्मेंस-कैप्चर टेक्नोलॉजी डेवलप की.
• वे इमेजवर्क्स में सॉफ्टवेयर सुपरवाइजर हैं.
• पराग हवलदार के लोकप्रिय काम में ग्रीन लानटेन, वाचमैन, द अमेजिंग स्पाइडरमैन प्रमुख है.
• पराग हवलदार ने तकनीक का प्रयोग कर अलाइस इन वंडरलैंडर मोंसटर हाउस फिल्मों में एनिमेशन के पात्रों को अमर बनाया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation