अंतरराष्ट्रीय रूप से विख्यात कोरियाई फिल्म निर्देशक और लेखक, इम नोन ताइक को 20 नवम्बर 2016 को आईएफएफआई 2016 में प्रतिष्ठित लाइफटाईम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
अपने लंबे और शानदार कैरियर और कोरियाई विषयों पर अपने उत्कृ्ष्टा कार्यों के लिए जाने जाते हैं. उन्हें कोरियाई सिनेमा का जनक माना जाता है. उनका कैरियर 5 से अधिक दशकों में फैला है.
इम नोन ताइक से संबंधित मुख्य तथ्य:
• इम नोन ताइक का जन्म 2 मई 1936 को हुआ था.
• इम नोन ताइक को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है.
• उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों का निर्माण किया है.
• उन्हें वर्ष 2015 में एशियाई फिल्म पुरस्कारों में भी लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया.
• भारतीय सिनेमा पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें शाहरूख खान का काम और 3 इंडियट और स्लेमडॉग मिलेनियर फिल्में पसंद हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation