IMF ने भारत से खाद्य सुरक्षा को प्राथमिकता देने और इसका दायरा बढ़ाने का आग्रह क्यों किया?

Apr 21, 2022, 17:10 IST

Russia Ukraine War: वित्तीय निदेशक पाउलो माउरो ने महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में मुद्रास्फीति केंद्रीय बैंक के संतोषजनक दायरे से कुछ ऊपर है.

Global economic crisis
Global economic crisis

Russia Ukraine War: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने बजट में सार्वजनिक निवेश को प्राथमिकता देने हेतु भारत की सराहना की है. उसने साथ ही भारत से खाद्य सुरक्षा को प्राथमिकता देने एवं रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के कारण उत्पन्न वैश्विक आर्थिक संकट को देखते हुए आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित तबकों तक इसके स्थानांतरण का दायरा बढ़ाने का आग्रह किया है.

संस्थान के राजकोषीय मामलों के वित्तीय निदेशक पाउलो माउरो ने मुद्राकोष और विश्वबैंक की सालाना बैठक के दौरान आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अलग से बातचीत में कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के आर्थिक प्रभाव ज्यादा गंभीर हैं. इन दिनों भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका की यात्रा पर है.

महंगाई का जिक्र करते हुए क्या कहा?

वित्तीय निदेशक पाउलो माउरो ने महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में मुद्रास्फीति केंद्रीय बैंक के संतोषजनक दायरे से कुछ ऊपर है. हालांकि, वे उसपर प्रतिबंध लगाने को लेकर कदम उठाना शुरू कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त भारत के वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में एक अच्छी चीज सार्वजनिक निवेश को प्राथमिकता देना है.

भारत की विकास दर

आईएमएफ ने 2022 में भारत की विकास दर के अनुमान को घटाकर 8.2 प्रतिशत कर दिया है. साल 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 8.9 प्रतिशत रही थी. आईएमएफ के अनुसार, कोविड-19 महामारी के सफल व्यापक आर्थिक प्रबंधन के कारण भारत की अर्थव्यवस्था में मजबूती आई है.

पूरी दुनिया के लिए अच्छी खबर

आईएमएफ की एमडी क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने भारत की तारीफ करते हुए कहा है कि भारत की उच्च ग्रोथ रेट न केवल भारत, बल्कि विश्वभर के लिए अच्छी खबर है. उन्होंने कहा कि भारत ने संकट काल मे खुद को साबित किया है और दूसरे देशों हेतु एक मिसाल बनकर उभरा है.

भारत की महंगाई दर

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की महंगाई दर 6.1 प्रतिशत रह सकती है, जबकि अगले वित्त वर्ष 2023-24 में इसके 4.8 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है. विश्व बैंक का अनुमान है कि 2022-23 में इंडिया की आर्थिक वृद्धि दर 8 प्रतिशत रहेगी.

श्रीलंका में आर्थिक तंगी

आईएमएफ की एमडी क्रिस्टालिना जॉर्जिवा ने पड़ोसी देशों की सहायता के लिए भी भारत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि श्रीलंका आर्थिक तंगी से गुजर रहा है, उसकी भारत ने सहायता की है, यह बहुत ही अच्छी बात है. इसके साथ ही आईएमएफ चीफ ने भरोसा दिया है कि वे सक्रिय रूप से द्वीप देशों की सहायता करेंगी.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News