भारत एवं मॉरिशस द्वारा कृषि उद्योग,मत्स्यपालन और डेयरी के क्षेत्र में सहयोग पर समझौते का प्रस्ताव दिया गया. इन दोनों क्षेत्रों में विशेषज्ञता और प्रौद्योगिकी के आदान–प्रदान के प्रस्ताव हेतु सुझाव दिया गया.
भारत की ओर से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह और तथा मॉरिशस की ओर से व्यापार उद्यम और सहकारी समिति मंत्री सुमिल दत्त ने 16 जनवरी 2017 को सहकारी एवं इससे जुड़े क्षेत्रों के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये.
इस समझौता ज्ञापन द्वारा दोनों देशों को लाभ होने की संभावना है. इसके बाद दोनों देशों की औद्योगिक इकाइयां इस क्षेत्र में संयुक्त रूप से काम कर सकेंगी जिससे हजारों मॉरीशसवासियों को लाभ पहुंच सकता है. भारत ने कृषि उद्योग,मत्स्यपालन और डेयरी के क्षेत्र में मॉरीशस के साथ अपनी विशेषज्ञता और प्रौद्योगिकी के आदान –प्रदान का प्रस्ताव भी दिया.
दोनो देशों के मंत्रियों ने इस बात पर संतुष्टि जाहिर की कि भारत और मॉरीशस के बीच साझा सांस्कृतिक और पूर्वजों के समय से बने संबंध समय गुजरने के साथ प्रगाढ़ हुए हैं तथा ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं. दोनों देशों के प्रतिनिधियों द्वारा यह विचार भी व्यक्त किया कि आने वाले समय में उच्च स्तरीय दौरों के जरिए पारस्परिक संबंधों में और अधिक मजबूतीलाने का प्रयास किया जायेगा.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation