आतंकवाद और सुरक्षा के मुद्दे पर 27 सितम्बर 2016 को प्रथम भारत-चीन उच्च स्तरीय सम्मलेन बीजिंग में संपन्न हुआ. इस सम्मलेन में आतंकवाद और सुरक्षा के मुद्दे को लेकर पहला उच्च स्तरीय वार्ता हुआ.
जिसमें दोनों देशों ने इस मामले में सहयोग बढ़ाने पर बात की. दोनों देशों ने आतंकवाद से मुकाबले, सुरक्षा और सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए एक साथ मिलकर कदम उठाने तथा इस संबंध में महत्वपूर्ण सहमति बनाने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की.
भारत की संयुक्त खुफिया समिति के अध्यक्ष आर.एन. रवि तथा चीन के केंद्रीय राजनीतिक एवं वैधानिक मामलों के आयोग के महासचिव वांग योंगकिंग ने बैठक की संयुक्त अध्यक्षता की.
अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा के संबध पर दोनों पक्षों ने अपने-अपने विचार साझा किए. दोनों पक्षों ने सापेक्षिक नीतियों, प्रणलियों तथा आतंकवाद से मुकाबला करने वाले कानून तथा दोनों देशों की प्रमुख चिंताओं के मुद्दे पर अपनी समझदारी और बढ़ाने को लेकर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया.
हाल ही में जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में एक सैन्य शिविर पर हमले के 10 दिनों के बाद यह बैठक हुई, जिसमें 18 सैनिक शहीद हो गए थे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation