भारत इंडोनेशिया ने खेलों में सहयोग सहित तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किये

Dec 13, 2016, 09:28 IST

इन समझौतों पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोडो की भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली में हस्ताक्षर किये गये. वे 12 दिसंबर को दो दिन की भारत यात्रा पर दिल्ली पहुचे.

Modi with Indonesian Presidentभारत एवं इंडोनेशिया ने 12 दिसंबर 2016 को दोनों देशों के मध्य बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किये. इनमें आतंकवाद से मुकाबला करना विशेष रूप से शामिल है.

इन समझौतों पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोडो की भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली में हस्ताक्षर किये गये. वे 12 दिसंबर को दो दिन की भारत यात्रा पर दिल्ली पहुचे.

इस दौरान किये गये समझौते–

•    खेल एवं युवा सहयोग: भारतीय युवा मामले एवं इंडोनेशिया खेल मंत्रालय के मध्य यह समझौता किया गया.

•    मानकीकरण सहयोग पर समझौता ज्ञापन: भारत गणराज्य के भारतीय मानक ब्यूरो तथा इंडोनेशिया गणराज्य के राष्ट्रीय मानकीकरण एजेंसी के मध्य समझौता ज्ञापन.

•    स्वैच्छिक अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर संयुक्त विज्ञप्ति: दोनों देशों द्वारा समुद्री सहयोग पर संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया जिसके तहत समुद्री सुरक्षा सहित, मछली पालन एवं सतत विकास जैसे मुद्दे शामिल हैं.

आतंकवाद की समस्या से निपटने से सम्बंधित तथ्य के मामले में जारी संयुक्त बयान में आतंकवादी घोषित करने से संबंधित यूएनएससी प्रस्ताव 1267 और अन्य सम्बद्ध प्रस्तावों को लागू करने के लिए आह्वान किया गया.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News