भारत महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देश: थॉमसन रायटर्स सर्वेक्षण

Jun 27, 2018, 14:47 IST

सर्वेक्षण के अनुसार भारत में मानव तस्करी, यौन हिंसा, सांस्कृतिक व धार्मिक परंपराओं के कारण और महिलाओं को यौन अपराधों में धकेलने के कारण यह सबसे खतरनाक देश है.

India is most dangerous country for woman
India is most dangerous country for woman

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर थॉमसन रायटर्स फाउंडेशन द्वारा वैश्विक सर्वेक्षण कराया गया. इस सर्वेक्षण के अनुसार भारत महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक देश बन गया है.

सर्वेक्षण से पता चलता है कि युद्धग्रस्त  सीरिया और अफगानिस्तान भी भारत से बेहतर स्थिति में हैं. सोमालिया और सऊदी अरब में भी सुरक्षा के लिहाज से महिलाओं के लिए भारत से बेहतर स्थिति है.

थॉमसन रायटर्स सर्वेक्षण के प्रमुख तथ्य

•    सर्वेक्षण के अनुसार भारत में मानव तस्करी, यौन हिंसा, सांस्कृतिक व धार्मिक परंपराओं के कारण और महिलाओं को यौन अपराधों में धकेलने के कारण यह सबसे खतरनाक देश है.

•    थॉमसन रायटर्स फाउंडेशन के सर्वे में 193 देशों को शामिल किया गया था, जिनमें से महिलाओं के लिए बदतर शीर्ष 10 देशों का चयन किया गया.

•    इन टॉप 10 देशों में भारत की स्थिति सबसे बदतर है और इसे पहले स्थान पर रखा गया है.

•    सूची में युद्धग्रस्त अफगानिस्तान और सीरिया दूसरे और तीसरे, सोमालिया चौथे और सउदी अरब पांचवें स्थान पर हैं.

•    शीर्ष 10 देशों में अमेरिका 10वें स्थान पर है अर्थात वह भी महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है, जबकि पहले नौ स्थानों पर एशियाई देश ही शामिल हैं.

कैसे किया गया सर्वेक्षण

यह सर्वेक्षण 26 मार्च से 04 मई के बीच कराया गया, जिसमें यूरोप, अफ्रीका, अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, दक्षिण एशिया और प्रशांत क्षेत्र को शामिल किया गया. इसमें विशेषज्ञों से महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा, यौन उत्‍पीड़न और उन्‍हें यौन संबंधों के लिए मजबूर करने को लेकर सवाल किए गए. इसमें यूरोप, अफ्रीका, अमेरिका, दक्षिण-पूर्व  एशिया के पेशेवर, शिक्षाविद, स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारी, गैर सरकारी संगठन के लोग, नीति निर्माता, विकास विशेषज्ञ और सामाजिक टिप्पणीकार आदि शामिल थे.


पृष्ठभूमि
फाउंडेशन ने सात साल पहले 2011 में भी ऐसा ही सर्वेक्षण कराया था, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से भारत को चौथे स्थान पर रखा गया था. उस समय अफगानिस्तान पहले, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो दूसरे, पाकिस्ताान तीसरे और सोमालिया पांचवें स्थान पर था. लगभग 550 विशेषज्ञों से पूछे गए सवालों के आधार पर यह सूची तैयार की गई.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News