भारत और इज़रायल ने 5 जुलाई 2017 को अंतरिक्ष, कृषि और जल संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच गहन विचार विमर्श के बाद ये समझौते किए गए.
दोनों देशों के बीच चार करोड़ डॉलर के भारत-इज़रायल औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास तथा तकनीकी नवोन्मेषण कोष की स्थापना के लिए सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू के मुलाकात के दौरान इजरायल से कृषि क्षेत्र के लिए और गंगा की सफाई के लिए समझौता तो हुआ ही साथ ही साथ इसरो और इजरायल की स्पेस एजेंसी के बीच भी करार हुआ है.
भारत और इज़रायल अपने संबंधों को आगे बढ़ाते हुए सामरिक साझेदारी के स्तर पर ले आये हैं. भारत ने इजरायल को विकास और प्रौद्योगिकी का प्रमुख साझेदार माना है. दोनों देशों ने बढ़ते कट्टरवाद और आतंकवाद का मुकाबला करने तथा साइबर सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है.
जल संरक्षण के क्षेत्र में इजराइल की खोजों की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इजराइल पानी के लाभदायक इस्तेमाल और इसके स्वच्छीकरण के क्षेत्र में एक अग्रणी देश है. भारत ने इस क्षेत्र में इजराइल के साथ भागीदारी का फैसला किया है. दोनों देशों के बीच परमाणु घड़ियों के क्षेत्र में सहयोग पर भी सहमति बनी है. इस यात्रा के दौरान जियो-लियो ऑप्टिकल लिंक और छोटे सैटेलाइट के लिए इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन के क्षेत्र में सहयोग हेतु हस्ताक्षर किए गए.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत में आतंकवाद की रोकथाम और अपने रणनीतिक हितों के संरक्षण के लिए साथ मिलकर अधिक विस्तार से काम करने की भी सहमति बनी है.
भारत-इजराइल सम्बन्ध:
भारत-इजराइल सम्बन्ध भारतीय लोकतंत्र तथा इजराइल राज्य के मध्य द्विपक्षीय संबंधो को दर्शाता है. हाल ही में भारत और इजराइल के मध्य सहयोग बढ़ा और दोनों राजनितिक दलों की इस्लामिक कट्टरपंथ के प्रति एक जैसे मानसिकता होने की वजह से और मध्य पूर्व में यहूदी समर्थक नीति की वजह से भारत और इजराइल के सम्बन्ध प्रगाढ़ हुए. आज इजराइल, रूस के बाद भारत का सबसे बड़ा सैनिक सहायक और निर्यातक है. भारत तथा इजराइल में आतंकवाद के बढ़ने के साथ ही भारत तथा इजराइल के सम्बन्ध भी मजबूत हुए. अब तक भारत ने इजराइल के लगभग 8 सैनिक उपग्रहों को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के माध्यम से प्रक्षेपित किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation