स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने 25 अप्रैल 2022 को कहा कि विश्व सैन्य खर्च 2021 में 2.1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है. इंस्टीट्यूट की ओर से कहा गया है कि शीर्ष तीन सबसे बड़े खर्च करने वाले देशों में अमेरिका, चीन और भारत है.
विश्व में सैन्य खर्च (Military expenditure) अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. बता दें इस दौरान एक ऐसा डाटा सामने आया है, जिससे ये पता चलता है कि विश्व के कई देश अपने सैन्य खर्च को लगातार बढ़ा रहे हैं. भारत सबसे ज्यादा खर्च करने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर शामिल है.
इन देशों में सैन्य पर सबसे ज्यादा खर्च
रिपोर्ट के मुताबिक जिन पांच देशों ने सैन्य पर सबसे ज्यादा खर्च किया है. उसमें अमेरिका, चीन, भारत, ब्रिटेन एवं रूस सबसे आगे हैं. इस दौरान अमेरिका ने 801 अरब डॉलर खर्च किए है. अमेरिका के बाद चीन दुनिया में 293 अरब डॉलर रूपये खर्च कर रहा है. जो कि साल 2020 की तुलना में 4.7 प्रतिशत ज्यादा है.
भारत का सैन्य खर्च
भारत का सैन्य खर्च दुनिया में तीसरे स्थान पर है. वह 76.6 अरब डॉलर खर्च कर रहा है. उसका खर्च साल 2020 की तुलना में 0.9 प्रतिशत बढ़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में साल 2012 से अब तक भारत का सैन्य खर्च 33 प्रतिशत बढ़ चुका है. बता दें भारत में घरेलू हथियारों को बढ़ावा देने पर खासा जोर दिया जा रहा है. साल 2021 में कुल बजट का 64 फीसदी घरेलू उद्योगों द्वारा बनाए गए हथियार खरीदने पर खर्चे किये गए.
रूस के सैन्य खर्च में बढ़ोतरी
यूनाइटेड किंगडम 68.4 अरब डॉलर खर्च कर रहा है. जो कि साल 2020 की तुलना में 3 प्रतिशत ज्यादा है. रूस ने अपना सैन्य खर्च 2.9 प्रतिशत बढ़ा दिया है. उसने 65.9 अरब डॉलर खर्च किए है. लगातार तीसरे साल रूस के सैन्य खर्च में बढ़ोतरी हुई है.
सबसे ज्यादा सैन्य खर्च करने वाले देश
भारत विश्व में सबसे ज्यादा सैन्य खर्च करने वाले देशों में तीसरे स्थान पर है. लेकिन अमेरिका एवं चीन से तुलना की जाय तो भारत का रक्षा खर्च कहीं नहीं ठहरता है. जहां अमेरिका 801 अरब डॉलर खर्च करता है. वहीं भारत 76.6 अरब डॉलर खर्च करता है. अमेरिका भारत से 11 गुना ज्यादा खर्च करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation