भारत और म्यामांर ने 6 सितम्बर 2017 को 11 समझौतों पर हस्ताक्षर किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और म्यांमार की स्टेट काउंसिलर आंग सान सू की के बीच व्यापक महत्व के मुद्दों पर विचार विमर्श के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. माना जा रहा है कि इन समझौतों से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत हो सकेंगे.
आंग सान सू की की अध्यक्षता वाली नेशनल लीग ऑफ डेमोक्रेसी ने म्यांमार के वर्ष 2015 के आम चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज कर 54 साल बाद नागरिक सरकार बनाई थी.
समझौता के प्रमुख तथ्य:
• भारत और म्यामांर ने सामुद्रिक क्षेत्र की सुरक्षा में सहयोग के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.
• दोनों देशों ने व्हाइट शिपिंग सूचनाओं को साझा करने के लिए भी करार किया है. यह वाणिज्यिक गैर सैन्य मर्चेंट जहाजों की पहचान के बारे में अग्रिम में सूचना देने से संबंधित है. इस करार से गैर वगीकृत मर्चेंट नेवी जहाजों या कार्गो जहाजों के बारे में डेटा देने के कामकाज में सुधार होगा.
• भारत और म्यांमार ने वर्ष 2017 से वर्ष 2020 तक के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान के कार्यक्रम पर भी हस्ताक्षर किए.
• भारतीय प्रेस परिषद और म्यांमार प्रेस परिषद के बीच भी एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
• आईटी कौशल को बढ़ाने हेतु भारत-म्यांमार केंद्र की स्थापना के बारे में करार को विस्तार दिया गया है.
• दोनों देशों ने चिकित्सा उत्पाद नियमन, स्वास्थ्य और दवा क्षेत्र में भी सहयोग के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.
• भारत ने म्यांमार के यामेथिन में महिला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के इंप्रूवमेंट के लिए सहयोग को भी करार किया गया है.
• इंडिया-म्यांमार सेंटर फॉर एनहेंसमेंट ऑफ आईटी स्किल और म्यांमार इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी एमआईआईटी की स्थापना पर हुए दो समझौता ज्ञापनों की समय बढ़ाई गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 सितम्बर 2017 को अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा के तहत तीन दिवसीय दौरे पर भारत की पूर्वी पड़ोसी देश पहुंचे हैं. यह प्रधानमंत्री मोदी की म्यांमार की पहली द्विपक्षीय यात्रा है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी वर्ष 2014 में आसियान (दक्षिण एशियाई देशों के संगठन) भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आए थे. आंग सान सू की वर्ष 2016 में भारत यात्रा पर आईं थीं. म्यांमार भी भारत के रणनीतिक पड़ोसी देशों में आता है. इसकी 1,640 किलोमीटर की लंबी सीमा भारत के कई पूर्वोत्तर राज्यों से लगती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation