रवि वेल्लूर द्वारा लिखित इंडिया राइजिंग: फ्रेश होप, न्यू फीयर्स का विमोचन

Aug 2, 2016, 12:08 IST

पुस्तक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं पर प्रकाश डाला गया है तथा बताया गया है कि वे इन समस्याओं अथवा परिस्थितियों से कैसे निपटते थे. पुस्तक में मोदी की लीडरशिप में भारत में अल्पसंख्यकों को होने वाली दिक्कतों को भी उजागर किया गया है.

India Rising: Fresh Hopeइंडिया राइजिंग: फ्रेश होप, न्यू फीयर्स: रवि वेल्लूर

रवि वेल्लूर द्वारा लिखित इंडिया राइजिंग: फ्रेश होप, न्यू फीयर्स नामक पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल आरंभ होने से पहले के अध्यायों पर प्रकाश डालती है. इस पुस्तक का अप्रैल 2016 में सिंगापुर अमीरात के वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग द्वारा विमोचन किया गया.

इस पुस्तक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं पर प्रकाश डाला गया है तथा बताया गया है कि वे इन समस्याओं अथवा परिस्थितियों से कैसे निपटते थे.

रवि वेल्लूर, सिंगापुर के समाचार पत्र द स्ट्रेट्स टाइम्स के सह-संपादक है.

पुस्तक की विशेषताएं

•    इसमें पिछले 10 वर्षों में हुए देश के विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है. इसमें नयी चुनौतियां तथा नरेंद्र मोदी के सामने मौजूद नए लक्ष्य भी बताये गये हैं.

•    प्रत्येक अध्याय में भारत की मौजूदा जटिल समस्याओं का वर्णन किया गया है.

•    एशिया के संबंध में कहा गया है कि इसके विभिन्न लाभदायक स्थलों अथवा स्थान का बड़ी ताकतों द्वारा दोहन किया गया.

•    इसमें लेखक भारत को विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी ताकतवर अर्थव्यवस्था बनने का भी आकलन करता है.

•    पुस्तक में मोदी की लीडरशिप में अल्पसंख्यकों को होने वाली दिक्कतों को भी उजागर किया गया है.

•    पुस्तक में कुछ घटनाओं जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन को हटाये जाने, नौसेना अध्यक्ष डी के जोशी का इस्तीफ़ा, श्रीलंका संकट में भारत की क्रियाप्रणाली एवं मुंबई हमले आदि के बारे में भी बताया गया है.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News