भारत विश्व का छठा सबसे अमीर देश: रिपोर्ट

May 21, 2018, 11:03 IST

अफ्रएशिया बैंक ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिव्यू के अनुसार अमेरिका 62,584 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले नंबर पर है. कुल संपत्ति में सभी देशों में रहने वाले हर व्यक्ति की निजी संपत्ति शामिल की गई है.

India Sixth Wealthiest Country in the world
India Sixth Wealthiest Country in the world

अफ्रएशिया बैंक ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिव्यू द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व का छठा सबसे अमीर देश है. रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास 8,230 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के कारण इसे यह स्थान हासिल हुआ है.

अफ्रएशिया बैंक ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिव्यू के अनुसार अमेरिका 62,584 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले नंबर पर है. कुल संपत्ति में सभी देशों में रहने वाले हर व्यक्ति की निजी संपत्ति शामिल की गई है जिसमें उनकी सभी संपत्तियां (प्रॉपर्टी, कैश, शेयर, व्यवसाय शामिल हैं). इसमें सरकारी राशि को बाहर किया गया है.

टॉप-10 अमीर देश

देश

संपत्ति

अमेरिका

62,584 अरब डॉलर

चीन

24,803 अरब डॉलर

जापान

19,522 अरब डॉलर

यूनाईटेड किंगडम

9,919 अरब डॉलर

जर्मनी

9,660 अरब डॉलर

भारत

8,230 अरब डॉलर

ऑस्ट्रेलिया

6,142 अरब डॉलर

कनाडा

6,393 अरब डॉलर

फ्रांस

6,649 अरब डॉलर

इटली

4,276 अरब डॉलर



रिपोर्ट के मुख्य बिंदु

•    भारत में संपत्ति बनाने में महत्वपूर्ण कारक उद्योगपतियों की अधिक संख्या, अच्छी शिक्षा व्यवस्था, सूचना प्रौद्योगिकी का मजबूत परिदृश्य, बिजनेस आउटसोर्सिंग, रियल एस्टेट, हेल्थकेयर और मीडिया सेक्टर हैं.

•    रिपोर्ट के अनुसार, अगले 10 सालों में इन क्षेत्रों की संपत्तियों में 200 बढ़ोतरी होने का अनुमान है.

•    आने वाले दशक में चीन 2027 तक 69,449 अरब डॉलर की संपत्ति का मलिक होगा जबकि अमेरिका की कुल संपत्ति 75,101 अरब डॉलर रहने की संभावना है.

•    रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व की कुल निजी संपत्ति 215 ट्रिलियन डॉलर है और विश्व मं  करीब 1.52 करोड़ ऐसे लोग हैं जिनकी संपत्ति 10 लाख डॉलर से अधिक है.

•    रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2027 तक भारत, ब्रिटेन और जर्मनी को पछाड़ विश्व का चौथा सबसे धनी देश बन जाएगा.

 

यह भी पढ़ें: विदेश से धन भेजने के मामले में भारतीय दुनिया में सबसे आगे

 

अन्य आंकड़े

रिपोर्ट के अनुसार विश्व में अभी 1.52 करोड़ ऐसे लोग हैं जिनकी संपत्ति 10 लाख डॉलर से अधिक है. एक करोड़ डॉलर से अधिक की संपत्ति वाले लोगों की संख्या 5.84 लाख और एक अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति वाले लोगों की संख्या 2,252 है. श्रीलंका, भारत, वियतनाम, चीन, मॉरीशस जैसे देशों में संपत्ति बाजारों के तेजी से बढ़ने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार अगले दशक तक वैश्विक संपत्ति में 50 प्रतिशत बढ़ोतरी की संभावना है अर्थात् वर्ष 2027 तक विश्व की कुल संपत्ति 321 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी.

 

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News