भारत ने 03 जुलाई 2017 को ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से अत्याधुनिक स्वदेशी क्विक रिस्पॉन्स मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण कम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल के लिए था जिसे सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर छोड़ा गया.
हवा में मौजूद लक्ष्य को निशाना बनाकर दागी गई इस अत्याधुनिक मिसाइल का यह दूसरा विकास परीक्षण था. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और अन्य संस्थानों ने यह मिसाइल विकसित की है.
इस मिसाइल का पहला परीक्षण 04 जून 2017 को किया गया था. यह मिसाइल एक समय पर विभिन्न लक्ष्यों को एक साथ साधने में सक्षम है. इसकी मारक क्षमता 25 से 30 किमी है.
मुख्य बिंदु
• त्वरित प्रक्रिया मिसाइल के तौर पर डिजाइन की गई यह मिसाइल हर मौसम में काम करने वाली हथियार प्रणाली पर आधारित है.
• यह मिसाइल टैंक, बंकर और शॉर्ट रेंज मिसाइलों को ढूंढ-ढूंढ कर तबाह कर सकती है.
• इस मिसाइल में दुश्मन के रेडार से बचकर निकलने की क्षमता भी मौजूद है.
• क्विक रिस्पॉन्स मिसाइल से आकाश मिसाइल को सहायता मिलेगा क्योंकि आकाश का राडार सरफेस इससे ऊँचा है.
• डीआरडीओ द्वारा इस मिसाइल की निर्माण प्रक्रिया लगभग एक वर्ष पहले शुरु की गयी थी.
रक्षामंत्री अरुण जेटली ने ट्विटर पर मिसाइल टेस्ट की सफलता की जानकारी देते हुए कहा कि इससे भारत की रक्षा क्षमताओं में इजाफा होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation